18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY–वाहवाही के चक्कर में परेशान हो रहे यात्री

- 4 वर्षों से ट्रेनों के समयपालन में नम्बर वन का दावा कर रहा है उत्तर पश्चिम रेलवे - अतिरिक्त टाइम देने की वजह से विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहती हैं ट्रेनें

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jul 24, 2023

RAILWAY--वाहवाही के चक्कर में परेशान हो रहे यात्री

RAILWAY--वाहवाही के चक्कर में परेशान हो रहे यात्री

जोधपुर।

उत्तर पश्चिम रेलवे इन दिनों ट्रेनों की समयपालनता में पूरे देश में लगातार चार वर्षों से नम्बर का दावा कर वाहवाही लूटने में लगा हुआ है। असल में यह सिर्फ कागजी खेल है, लेकिन रेलवे की वाहवाही के चक्कर में यात्री परेशान हो रहे है। ऐसी अनेक ट्रेनें है, जिनमें रेलवे ने अपने फायदे के लिए जगह-जगह अतिरिक्त समय देकर समय पर ट्रेनों को चलाने का यह अनोखा उपाय निकाला है, कि कैसे अपने फायदे के लिए रेलवे यात्रियों का समय खराब कर रहा है ।
---

राईकाबाग से जोधपुर 2 किमी में 1.10 घंटे का अतिरिक्त समय
गाड़ी संख्या 14722 गत गुरुवार को समय से 15 मिनट पहले बनाड़ स्टेशन पहुंच जाती है, लेकिन 13 किमी दूरी पर स्थित राईकाबाग स्टेशन यह ट्रेन 52 मिनट देरी से पहुंचती है। फिर राईकाबाग से एक घंटा आठ मिनट देरी से रवाना होकर सिर्फ छह मिनट देरी से जोधपुर पहुंच जाती है। बनाड़ से जोधपुर आने में यात्रियों को डेढ़ घंटे का समय लग गया। यह परेशानी राईकाबाग से जोधपुर दो किमी में एक घंटा दस मिनट का अतिरिक्त समय देने से हो रही है ।

---
भोपाल- जोधपुर में दुर्गापुरा से जयपुर पौने दो घंटे का अतिरिक्त समय
गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर गत गुरुवार को अपने निर्धारित समय से 7 मिनट देरी से सुबह 9:07 बजे दुर्गापुरा स्टेशन पहुंची। यहां से इस ट्रेन के रवाना होने का समय सुबह 10:09 बजे है, इससे पहले यह यहां से रवाना हो नहीं सकती। अतिरिक्त टाइम के चलते आठ किमी दूरी पर स्थित जयपुर स्टेशन पहुंचते इस ट्रेन को पौने दो घंटे लग गए। ऐसे में सांगानेर सरीखे नजदीकी स्टेशनों से बैठे यात्री घंटों अपनी मंजिल का इंतजार करते रहते है ।

---
दो-तीन किमी में आधे घंटे से ज्यादा अतिरिक्त समय

गाड़ी संख्या--- कहां से कहां तक--- लगने वाला अतिरिक्त समय

- 14802 इन्दौर-जोधपुर एक्सप्रेस--- भगत की कोठी-जोधपुर--- 58 मिनट
- 04842 भीलडी-जोधपुर डेमू स्पेशल-- भगत की कोठी- जोधपुर--- 40 मिनट

- 12465 रणथम्भोर एक्सप्रेस--- राईका बाग- जोधपुर--- 41 मिनट
- 22977 जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस--- राईकाबाग- जोधपुर--- 37 मिनट
----------
उत्तर पश्चिम रेलवे में ट्रेनें समय पर चल रही है। कभी-कभी क्रॉसिंग व तकनीकी खामियों के चलते ट्रेनें लेट हो जाती है, जिनमें सुधार के प्रयास किए जा रह है।

कैप्टन शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

----
रेलवे की वाहवाही के चक्कर में जनता परेशान हो रही है। अनावश्यक समय देकर जगह-जगह ट्रेनों को खड़ा कर दिया जाता है, ताकि झूठी वाहवाही बटोर सके।
दीनदयाल बंग , आरटीआई कार्यकर्ता

-----