जोधपुर. कायलाना रोड अखेराज जी तालाब स्थित नाग दादा सा मंदिर में सिंघवी भाईपा संगठन का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पाटोत्सव के दौरान समाज के लोगो की और से हवन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुतियां देकर समाज के लोगों ने देश में सुख समृद्धि की कामना की। पाटोत्सव के तहत फूलमंडली सजाई गई और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पाटोत्सव में पहुंचे श्रद्धालुओ को प्रसादी का वितरण किया गया।