जयकुमार भाटी/जोधपुर. वर्ष 2020 में आया कोरोना का कहर हर आम को हमेशा याद रहेगा। इसने एक ऐसे काल को जन्म दिया जिसे कोरोना काल के नाम से भी जाना जाएगा। कोरोना के आतंक ने लॉक डाउन व कर्फ्यू तक को लगाने को मजबूर किया। मजदूरों को कामकाज छोड़कर भटकने पर भी मजबूर किया। वहीं कोरोना योद्धाओं ने भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए कर्मवीरों वाला काम किया। ऐसे में राजस्थान पत्रिका भी लॉक डाउन व कर्फ्यू के दौरान अपने पाठकों तक हर खबर पहुंचाने में सबसे आगे रहा। पत्रिका ने समय-समय पर हर आम की आवाज व पीड़ा को प्रकाशित कर केंद्र व प्रदेश सरकार को इससे अवगत करवाया। ऐसे में कोरोना काल स्पेशल – फ्लैशबैक 2020 में देखें राजस्थान पत्रिका के फोटोजर्नलिस्ट जेके भाटी की प्रकाशित फोटो की वीडियो स्टोरी।