17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

पत्रिका चेंजमेकर अभियान : वार्ड स्वराज के लिए लिए चेंजमेकर संग जुटे प्रबुद्धजन

पत्रिका चेंजमेकर अभियान के तहत वार्ड स्वराज बैठकों का आयोजन किया गया। शहर में अलग-अलग स्थानों पर इन बैठकों का आयोजन किया गया। चेंजमेकर के साथ वॉलंटियर व प्रबुद्धजन राजनीति को साफ व स्वच्छ करने की दिशा में मंथन को जुटे।

Google source verification

जोधपुर. पत्रिका चेंजमेकर अभियान के तहत वार्ड स्वराज बैठकों का आयोजन किया गया। शहर में अलग-अलग स्थानों पर इन बैठकों का आयोजन किया गया। चेंजमेकर के साथ वॉलंटियर व प्रबुद्धजन राजनीति को साफ व स्वच्छ करने की दिशा में मंथन को जुटे। युवाओं के साथ अनुभव का भी सहयोग रहा। बैठकों में कई समस्याएं व सुझाव निकल कर आए।

युवाओं को मौका मिले
अधिकांश युवाओं और पढ़े लिखे लोगों को राजनीति में आने का मौका मिलना चाहिए। न्यू पावर हाउस रोड क्षेत्र में वार्ड स्वराज बैठक में यही बात प्रमुखता से सामने आई। चेंजमेकर वरूण धनाडिय़ा के साथ दुष्यंत व्यास, भरत लोहिया, कुणाल सिंह ने युवाओं का मौका देने की बात रखी। अंकुश कुमार, राजेन्द्र कुमावत ने पत्रिका के चेंजमेकर अभियान की तारीफ की और आगामी निगम का बोर्ड कैसा हो इस पर भी मंथन किया गया। दानीश काजी, चिराग लाहौटी, वसीम खान, उदय शर्मा, गौरव परिहार, मोइन खान, आदित्म शर्मा, धर्मेश मालवीय, अनिल राजपुरोहित मौजूद रहे।

ये प्रमुख मुद्दे
– पढ़े लिखे लोगों को मौका मिले।
– आधारभूत समस्याओं के समाधान के साथ नवाचार हो।
– युवाओं के राजनीति में आगे आना चाहिए।
– वार्ड समस्या बताने के लिए एक कार्यालय बने और फॉलोअप हो।

नेता का जनता के प्रति उत्तरदायित्व हो
नेता चुनने के बाद जनता के प्रति अपना उत्तदायित्व ही नहीं रखते। जबकि चुनावी सिस्टम में ऐसा प्रावधान होना चाहिए। मगरा पूंजला रामतलाई नाडी क्षेत्र में हुई वार्ड स्वराज बैठक में चेंजमेकर बलवीर भाटी के नेतृत्व में किशन परिहार, हेमसिंह सांखला, मुकेश राज गहलोत और अरुण भाटी ने क्षेत्र की समस्याओं को गिनाया। साथ ही अपने नए लीडर में कैसे गुण हो यह भी विचार रखे। इस मौके पर प्रभाकर तिवारी, राकेश सांखला, मुकेश सांखला, अर्जुन टांक, कपिल भाटी, पन्नालाल व नरपत परिहार उपस्थित थे।

ये प्रमुख मुद्दे
– प्रत्याशी साफ और बेदाग छवि का हो।
– मिलनसार और सभी की बात सुनने वाला हो।
– बरसाती पानी सहेजने के लिए काम होना चाहिए।
– हर वार्ड की समस्याओं को सुनने के लिए सिस्टम विकसित किया जाए।

यातायात समस्या से मिले निजात
शहर के संत मंछाराम स्मृति स्थल सिवांची गेट में वार्ड स्वराज बैठक का आयोजन किया गया। वार्ड संख्या नंबर 21 और 32 के क्षेत्रवासियों ने अपने विचार रखे। बैठक में जयसिंह चौहान, लक्ष्मी चंद सांखला, राजेंद्र, चंद्र प्रकाश, टीकमदास, सुरेंद्र शर्मा और पुखराज खेड़ी ने समस्याओं का पुलिंदा रखा।

ये प्रमुख मुद्दे
– सीवरेज समस्या से बदहाल है।
– खुले नाले की समस्या है।
– सेटेलाइट अस्पताल में स्टाफ व उपचार सुविधाओं की कमी
– प्रताप नगर मैन रोड पर बढ़ता ट्रैफिक दबाव और जगह-जगह अतिक्रमण।

सुगम सडक़ें व बेहतर बने सरकारी स्कूल

सर्किट हाउस स्थित कमल अपार्टमेंट में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के कार्यालय में स्वराज बैठक हुईं। यहां बैठक में शिक्षक, सीनियर सिटीजन व प्रबुद्ध लोग जमा हुए। लोगों ने यहां पत्रिका चेंजमेकर्स अभियान की सराहना की। बैठक में रूपाराम रलिया, मोहनसिंह भाटी, रूपाराम खोजा, लालाराम भाटी, योगिता गुर्जर, ममता परिहार, सुभाष विश्नोई व आईदानराम चौधरी ने विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया।

– सारण नगर क्षेत्र में बहते सीवरेज व गड्ढों की समस्या के समाधान की मांग उठाई।
– हरेक वार्ड में सरकारी स्कूल में संसाधन-सुविधा बढ़ाए जाएं।
– पार्षद प्रत्येक सप्ताह में एक-एक क्षेत्र में घूम आमजन से वार्ता करने आए।
– गंदगी व सडक़ सुधरनी चाहिए।
– पढ़े-लिखे को वोट देने पर चर्चा हुईं।