
patrika humrah at jodhpur
राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित हमराह का तीसरा सफर का दूसरा चरण
जोधपुर . थीम रोड पर हजारों लोग मस्ती व रोमांच के सागर में हिलोरे लिए, खुशगवार मौसम और रविवार की छुट्टी होने से मस्ती व रोमांच का मजा दोगुना हुआ। थीम रोड पर वॉकिंग से लेकर कई तरह की गतिविधियां हुई। हमराह में सबके लिए नि:शुल्क प्रवेश है। पत्रिका हमराह अभियान के तहत यातायात पुलिस व प्रशासन के सहयोग से थीम रोड को व्हीकल फ्री रोड घोषित किया गया। जहां पूरी थीम रोड पर करीब एक दर्जन से अधिक गतिविधियां हुई। थीम रोड पर रूटीन स्पोट्र्स, कल्चरल और प्रेरणात्मक गतिविधियों के अलावा कई नई गतिविधियां हुई। थीम रोड पर स्वास्थ्य शिविर हुए। इनमें बीपी, शुगर, बीएमआई सहित विभिन्न बीमारियों की जांचें नि:शुल्क , हमराह में थीम रोड के स्वागत द्वार पर हमराहियों का शहनाई वादन से स्वागत , इसके अलावा बच्चों, महिला- पुरूषों, युवक-युवतियों के लिए कई मनोरंजन व ज्ञानवर्धक गतिविधियां भी हमराह में शामिल हैं।
---
इनका रहा सहयोग
हमराह कार्यक्रम में भारत सेवा संस्थान के डॉ. नरपतसिंह कच्छवाहा व टीम की ओर से स्वास्थ्य जांच, श्री नारायण सेवा समिति मण्डोर, श्री मारवाड़ स्वीट्स व मारवाड़ टेन्ट्स के तत्वावधान में चाय-बिस्कुट, गरीबों के लिए वस्त्र बैंक, स्वाइन फ्लू निवारण के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाना व सामान्य बीमारियों के निवारण के लिए सामान्य जानकारी व परामर्श दिया गया। मोहित डीजे एण्ड इवेन्ट्स व घोड़ीनृत्य के संदीप चौहान की ओर से म्यूजिकल चेयर का आयोजन, राज वाटर सप्लायर्स नयापुरा के नृसिंह व संदीप परिहार की ओर से जल सेवा, मां भारती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय नयापुरा के ओमप्रकाश बराल के नेतृत्व में बच्चों द्वारा स्केटिंग, सूर्य नमस्कार व जुम्बा डांस का आयोजन, विलियम्य सीसै स्कूल के पंकज व सुनीता खींची के नेतृत्व में योगा, पीटी व रंगोली का आयोजन, लेडीज इनर फैशन के पूजा गहलोत की ओर से अल्पाहार व्यवस्था, रणछोड़ शहनाई व नौपत पार्टी के राजेन्द्र परिहार की ओर से नौपत वादन, सनसिटी मो. रफी फाउण्डेशन (मेलोडी किंग्स) के माजिद हुसैन की ओर से सदाबहार नग्में, मंथन कॅरियर इंस्टीट्यूट के टीसी चौहान, नरेन्द्र जैन व निरंजन माथुर की ओर से उपहार वितरण, एसबीआई लाइफ के अर्जुन शारड़ा व हेमन्तकुमार माथुर की ओर से लाइफ इंश्योरेंस के प्रति जागरूकता कार्यक्रम, जय गुरुदेव नाम प्रभुका के जगदीश भाटी व आईदान सांखला, वन डेस्टिनेशन बैण्ड के आदित्य, रोहित, यश व मिनेश की ओर से प्रस्तुति, अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र चौपासनी के रामदयाल चौधरी व उनकी टीम की ओर से ध्यान कार्यक्रम, पशुपति आर्ट स्कूल के अमित जोशी की कला प्रस्तुति, इंडिया हैल्पलाइन के अशोक रायजादा की ओर से स्वास्थ्य जांच, डिजीटल इंडिया सीएससी ई गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के देवीसिंह भाटी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से जनचेतना, नारायण होम्योपैथी औषधालय के डॉ. अरुण व जानकीलाल अरोड़ा की सेवा, वैद्य किशनलाल प्रजापत खटोड़ मसूरिया की ओर से एक्यूप्रेशर मसाज, डॉ. सुदेश व राजेश गुप्ता मण्डोर की ओर से पाइल्स रोग की मुक्ति के लिए जानकारी, प्लास्टिक के प्रति जागरूकता अभियान के अमित व्यास व संजू व्यास, राजेन्द्र सांखला द्वारा एक्यप्रेशर सेवा, अमेजिंग ब्रेन अबेकस इंस्टीट्यूट व मण्डोर टेंट हाउस के कुन्दन गहलोत की ओर से सेवाएं दी गई।
Updated on:
18 Feb 2018 10:09 am
Published on:
18 Feb 2018 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
