scriptCA पुत्र दिल्ली से आया तो टोका, पिता बोले…”तू समझता नहीं है इस उम्र में मुझे जेल जाना पड़ेगा”, रिटायर्ड XEN से ठगे 60 लाख | Patrika Raksha Kavach Campaign: Cyber F​raud Of Retired XEN 85-Year-Old Man was Digitally Arrested For 11 Days And Cheated Of 60 lakhs | Patrika News
जोधपुर

CA पुत्र दिल्ली से आया तो टोका, पिता बोले…”तू समझता नहीं है इस उम्र में मुझे जेल जाना पड़ेगा”, रिटायर्ड XEN से ठगे 60 लाख

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: तीन फरवरी से 10 फरवरी तक किस्तों में 60 लाख रुपए ठगों के खातों में जमा करवा दिए। ठग ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया तो वे छूट नहीं पाएंगे।

जोधपुरFeb 14, 2025 / 07:52 am

Akshita Deora

Patrika Raksha Kavach Campaign: सीबीआइ अधिकारी बन गिरफ्तारी का डर दिखाकर सरदारपुरा थानान्तर्गत नेहरू पार्क के पास रहने वाले आरएसईबी से सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता को 11 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया और 60 लाख रुपए ऐंठ लिए। चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए पुत्र दिल्ली से लौटा तो पिता को टोका व ठगी के बारे में समझाया और थाने ले जाकर एफआइआर दर्ज करवाई। पुलिस ने पांच लाख रुपए होल्ड करवाए हैं।
थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि नेहरू पार्क के पास निवासी 85 वर्षीय व्यक्ति से साइबर ठगी की गई है। पीड़ित के पास गत 2 फरवरी को वाट्सऐप पर वीडियो कॉल आया था। सीबीआइ अधिकारी बन ठग ने धमकाया कहा कि वो एयरवेज कम्पनी के नरेश गोयल केस में लिप्त हैं। उनके खिलाफ सीबीआइ में एफआइआर दर्ज है। जांच के लिए एक्सईएन को डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है। उन्हें घर में ही कैमरे के सामने रखा गया। उन्होंने तीन फरवरी से 10 फरवरी तक किस्तों में 60 लाख रुपए ठगों के खातों में जमा करवा दिए। ठग ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया तो वे छूट नहीं पाएंगे।
यह भी पढ़ें

दोस्तो! न जॉब ऑफर के लालच में फंसना और न निजी जानकारी देना : साइबर एक्सपर्ट

पुत्र से बोले, सीबीआइ गिरफ्तार कर लेगी

सीए पुत्र 12 फरवरी को घर आया तो पिता की हालत देखी। उसे साइबर ठगी व डिजिटल अरेस्ट करने की जानकारी दी। यह सुन पुत्र ने उन्हें साइबर ठगों के जाल में फंसने के बारे में बताया, लेकिन पिता ने कहा कि वो समझता नहीं है। सीबीआइ में मामला दर्ज है। इस उम्र में गिरफ्तार कर लिया तो जेल जाना पड़ेगा। पुत्र ने काफी समझाइश की और थाने ले गया, तब वो माने और एफआइआर दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach: SP ने साइबर क्राइम को लेकर किया स्टूडेंट्स को जागरूक, फ्रॉड से बचने के बताए मंत्र

फर्जी कोर्ट व सीबीआइ अफसर बनकर डराया

पीड़ित वृद्ध का पुत्र दिल्ली में सीए है। पुत्री की शादी हो रखी है। वह अकेले ही घर में रहते हैं। साइबर ठग न सिर्फ सीबीआइ के फर्जी अधिकारी बने बल्कि फर्जी कोर्ट बनाकर गिरफ्तारी का डर दिखाया था। उन्हें मानसिक प्रताड़ित किया।

Hindi News / Jodhpur / CA पुत्र दिल्ली से आया तो टोका, पिता बोले…”तू समझता नहीं है इस उम्र में मुझे जेल जाना पड़ेगा”, रिटायर्ड XEN से ठगे 60 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो