18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

पटवारी ने 7 हजार घूस मांगी, नौ हजार रुपए लिए

- सत्यापन के दौरान 11 सौ रुपए लिए, जमीन का माप के बदले दो हजार रुपए और लिए

Google source verification

जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष विंग ने जमीन का म्यूटेशन भरने के बदले आठ हजार रुपए रिश्वत लेने पर गगाड़ी पटवार मंडल (अतिरिक्त प्रभार) घेवड़ा पटवार मंडल के पटवारी जितेंद्र परिहार को शनिवार को गिरफ्तार किया। आरोपी सत्यापन के दौरान ग्यारह सौ रुपए ले चुका था। पटवारी को अदालत ने रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
ब्यूरो की विशेष विंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि तिंवरी निवासी शिवलाल पुत्र मानाराम व प्रेमप्रकाश पुत्र कलाराम की शिकायत पर गगाड़ी पटवार मंडल के पटवारी मथानिया में नयापुरा निवासी जितेन्द्र (28) पुत्र बलवीर सिंह परिहार को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास घेवड़ा पटवार मंडल का अतिरिक्त प्रभार है। उसने बिंजारिया बावड़ी में नहर चौराहे के पास परिवादी शिवलाल से यह रिश्वत ली। तभी एसीबी के निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने मोपेड सवार पटवारी जितेंद्र परिहार को रोक लिया और रिश्वत लेने पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पटवारी के कब्जे से रिश्वत के आठ हजार रुपए बरामद किए गए।
छह हजार लेकर दो हजार और लिए
शिवलाल व प्रेमप्रकाश के गांव में जमीन के दो टुकड़े हैं। इनका म्यूटेशन भरने व जमीन का माप करने के लिए पटवारी जितेंद्र परिहार ने सात हजार रुपए रिश्वत मांगी। 14 मार्च को दोनों परिवादी ने एसीबी से शिकायत की थी। सत्यापन कराने पर पटवारी जितेंद्र ने परिवादी प्रेमप्रकाश से 11 सौ रुपए रिश्वत के ले लिए थे। शेष छह हजार रुपए के लिए परिवादी को पटवारी के पास भेजा गया था, लेकिन पटवारी ने जमीन माप करने के दौरान बाकी रुपए लेने को कहा। इस पर शनिवार को ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई गई. परिवादी को पटवारी के पास भेजा गया, जहां उन्होंने पटवारी को छह हजार रुपए दिए. जमीन का माप करने के बाद पटवारी ने दो हजार रुपए और मांगे। जो परिवादी ने उसे दे दिए। पटवारी मोपेड लेकर जाने लगा, लेकिन तभी परिवादी के इशारा करते ही एसीबी ने मौके पर पहुंचकर पटवारी जितेंद्र परिहार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने आरोपी पटवारी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।