
कोरोना के कारण केरोसीन 20 रुपए प्रति लीटर सस्ता
जोधपुर. पिछले तीन साल से राशन की दुकान पर मिलने वाले केरोसीन के दामों में प्रति लीटर 12 रुपए की बढ़ोतरी हुई। सरकार हर महीने 20 से 25 पैसे बढ़ा रही थी लेकिन कोरोना के कारण केरोसीन 20 रुपए प्रति लीटर से अधिक सस्ता हो गया। मार्च में एक लीटर केरोसीन 38.80 रुपए में मिल रहा था जो अप्रेल में 28.40 रुपए, मई में 16.60 रुपए और अब जून में 18.20 रुपए प्रति लीटर दिया जा रहा है। केरोसीन के ये दाम 2003-04 के दरम्यान हुआ करते थे। इसके बाद सरकार ने घरेलू गैस को बढ़ावा देने और केरोसीन फ्री स्टेट घोषित करने के लिए इसके दामों में लगातार वृद्धि की।
2021 में पीडीएस का इतिहास बन जाएगा केरोसीन
सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत केरोसीन का आवंटन बंद करने जा रही है। जून में प्रदेश के 33 जिलों में से 25 में इसका आवंटन बंद कर दिया गया। केवल 8 जिलों में आवंटन बचा है। मार्च 2017 में जहां प्रदेश में 21,660 किलोलीटर केरोसीन का वितरण पीडीएस सिस्टम के अंतर्गत प्रदेश में राशन की 24 हजार से अधिक दुकानों के जरिए होता था जो अब सिमटकर केवल 408 किलोलीटर रह गया है।
बांसवाड़ा में सर्वाधिक केरोसीन वितरण
जयपुर और जोधपुर संभाग केरोसीन फ्री हो चुके हैं। वर्तमान में धौलपुर, नागौर, बारां, झालावाड़, बूंदी, गंगानगर, उदयपुर और बांसवाड़ा में पीडीएस के अंतर्गत केरोसिन का वितरण किया जा रहा है। इस महीने सर्वाधिक केरोसिन बांसवाड़ा जिले में 108 किलोलीटर (केएल) आवंटित किया गया। आदिवासी क्षेत्र होने की वजह से वहां अभी जरूरत रहेगी।
पिछले तीन महीनों में ऐसे सस्ता हुआ केरोसीन
महीना -------- कीमत रुपए प्रति लीटर
मार्च -------- 38.80
अप्रेल-------- 28.40
मई -------- 16.60
जून -------- 18.20
Published on:
07 Jun 2020 01:00 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
