8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुलिस पहरे से नाराज लोगों ने हेड कांस्टेबल से मारपीट की

- सांसी कॉलोनी में वारदात, चार युवक गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
airport police station

पुलिस स्टेशन एयरपोर्ट

जोधपुर.

एयरपोर्ट थानान्तर्गत सांसी कॉलोनी में तैनात रिजर्व जाब्ते से गुस्साए कुछ लोगों ने हेड कांस्टेबल पर हमला कर दिया। लकड़ी का पट्टा फेंकने व मारपीट से हेड कांस्टेबल के चोटें आईं। चिल्लाने पर पुलिस व आरएसी जवानों को आता देख सभी लोग भाग गए। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल परसादीलाल ने इन्द्रा कॉलोनी निवासी राहुल नायक, दीपक, रामू, अजय, गागू, जोगा, शिवलिया, हिमांशु, रोहित व राजेश के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया।

आरोप है कि सांसी कॉलोनी में एक होटल के पास पुलिस व आरएसी का रिजर्व जाब्ता रात आठ से सुबह आठ बजे तक तैनात रहता है। ड्यूटी पर पहुंचने के बाद जाब्ता अपने स्थान पर तैनात हो गया। हेड कांस्टेबल परसादीलाल ने देर रात मोहल्ले में बाहर खड़े लोगों को अपने-अपने घरों में जाने को कहा। इससे कॉलोनी के कुछ लोग आवेश में आ गए। कुछ देर बाद एक ऑटो व दो दुपहिया वाहन लेकर सभी आरोपी वहां आए और कॉलोनी में पुलिस पहरे का विरोध जताने लगे। युवकों ने लकड़ी का पट्टा उठाया और हेड कांस्टेबल परसादीलाल पर फेंक दिया। जिससे उनके हाथ व पांव में चोटें आईं। हेड कांस्टेबल को कुर्सी से नीचे गिरा दिया।

पुलिस ने तलाश के बाद कॉलोनी में रहने वाले श्रवण वाल्मिकी, राहुल सांसी, रोहित नायक व ललित सांसी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।