18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव : अध्यक्ष पद के परिणामों आ रही देरी पर बोले लोग, घणो करवायो इंतजार

हीं कुछ देर पूर्व रातानाडा स्थित 3 नंबर हॉस्टल के बाहर भी हंगामा उपजने से पुलिस को विद्यार्थियों को खदेडऩा पड़ा है।

Google source verification

video credit : manoj sen/जोधपुर. जेएनवीयू और विवाद का साथ पुराना रहा है। फिर छात्रसंघ चुनावों के दौरान विवाद न उपजे ऐसा होना शायद मुमकिन ही नहीं है। संभाग सहित जयपुर में सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनावों के परिणाम शाम तक जारी भी हो चुके हैं। लेकिन जोधपुर में अध्यक्ष पद के परिणामों पर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में लोग बोल उठे हैं कि घणों करवायो रे इंतजार। एपेक्स के अन्य पदों सहित विभिन्न कॉलेजों के परिणाम जारी हो चुके हैं लेकिन अध्यक्ष पद पर अभी तक शंका के बादल ही मंडरा रहे हैं। इस दौरान पांचवे राउण्ड के दौरान आए रुझान को लेकर एमबीएम कॉलेज में चल रही वोटिंग के दौरान हंगामे की सूचना मिली है। थोड़ी ही देर पहले कुलपति डॉक्टर राधेश्याम शर्मा मतगणना केंद्र पर पहुंचे हैं। आशंका जताई जा रही है कि मतगणना में कोई विवाद हुआ है। सूत्रों के अनुसार एबीवीपी के प्रत्याशी मूल सिंह के कई वोट खारिज किए जाने के बाद से लीड एनएसयूआई के प्रत्याशी सुनील चौधरी के पक्ष में आ गई है। इससे मूल सिंह के समर्थक नाराज होने से माहौल गर्मा उठा है। वहीं कुछ देर पूर्व रातानाडा स्थित 3 नंबर हॉस्टल के बाहर भी हंगामा उपजने से पुलिस को विद्यार्थियों को खदेडऩा पड़ा है।