
एम्स जोधपुर में पीईटी-सीटी इमेजिंग सुविधा शुरू
जोधपुर. एम्स जोधपुर के परमाणु चिकित्सा विभाग ने बुधवार से पीईटी-सीटी इमेजिंग मोडलिटी सुविधा शुरू की है।
जिसका शुभारंभ एम्स निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा की मौजूदगी में किया गया। एम्स में यह सुविधा राजस्थान के एक सरकारी अस्पताल में अपनी तरह की पहली सुविधा है। अब कैंसर रोगियों को पीईटी स्कैन के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसके लिए 80-90 फीसदी खर्चा भी कम होगा। न्युक्लियर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष अपर आचार्य डॉ.़ राजेश कुमार ने बताया कि पीईटी-सीटी कार्यात्मक इमेजिंग उपकरण है जो कोशिकाओं की चयापचय गतिविधि का मापन करता है। पीईटी-सीटी स्कैन कैंसर रोगियों के निदान,अवस्था निर्धारण और अनुवर्तन में सहायक होते हैं। यह कैंसर की पहचान प्रारंभिक अवस्था में करने के साथ ही उसके फैलने की सीमा भी पता कर लेता है। यह कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी जैसे कैंसर उपचार की प्रतिक्रिया का आकलन करने में भी मदद करता है। यह रेडियोथेरेपी उपचार की योजना बनाने में भी सहायक है। कैंसर की देखभाल के अलावा इसका उपयोग दिल के मरीजों के लिए किया जाता है, ताकि वे दिल के दौरे के बाद बाइपास सर्जरी या एंजियोप्लास्टी जैसे उपचार के विकल्पों पर निर्णय ले सकें। इसका उपयोग शरीर में संक्रमण के केन्द्र का पता लगाने के लिए किया जा सकता है। पीईटी-सीटी का उपयोग पागलपन,दौरे और पार्किंसंस रोग आदि के रोगियों में मस्तिष्क इमेजिंग के लिए भी किया जाएगा। डॉ. राजेश ने बताया कि इन प्रक्रियाओं के लिए मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं हैं, क्योंकि ये ओपीडी आधार पर किए जाते हैं। इसके लिए रोगी कोसंबंधित विभाग में आना होगा और प्रक्रिया पूरी होने पर 2-3 घंटे के उपरांतरोगी वापस जा सकता है। ये प्रक्रियाएं सुरक्षित हैं और इनके कोई बड़े दुष्प्रभाव नहीं हैं। विभाग ने हाई डोज़ रेडियोन्यूक्लाइड थेरेपी वार्ड के निर्माण की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है, जो अस्पताल में भर्ती उन कैंसर रोगियों के लिए बहुत लाभकारी होगा, जिनको हाई डोज़ रेडियोन्यूक्लाइड थेरेपी की आवश्यकता होती है।
Published on:
04 Feb 2021 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
