19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेएनवीयू में पीजी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

JNVU Jodhpur - छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए किया फैसला, 10 अगस्त तक आवेदन- 12 अगस्त को आएगी स्नातक प्रथम वर्ष सूची  

less than 1 minute read
Google source verification
जेएनवीयू में पीजी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

जेएनवीयू में पीजी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

जोधपुर. छात्र संघ चुनावों को नजदीक देखते हुए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम का इंतजार किए बगैर स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की आवेदन प्रक्रिया रविवार से ही शुरू कर दी। वाणिज्य व कला संकाय के विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। बीए और बीकॉम अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम दो-तीन दिन में घोषित होने की संभावना है। आवेदन की अंतिम तिथि दस अगस्त रखी गई है। बीएससी अंतिम वर्ष का परिणाम आने में समय लगेगा। ऐसे में एमएससी के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं किए गए हैं। इसके अलावा डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

छात्रसंघ चुनाव अत्यधिक नजदीक होने और अभी तक कई परीक्षा परिणाम शेष रहने की वजह से विवि ने शनिवार को प्रवेश संबंधि आपात बैठक आयोजित की, जिसमें कई निर्णय किए गए। बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक प्रथम वर्ष के लिण् 2 अगस्त के बाद प्रवेश आवेदन पत्र भरने की तिथि बढ़ाने से इनकार कर दिया। विश्वविद्यालय का कहना है कि चुनाव संबंधी अनिवार्यता और विशेष परिस्थितियों के कारण विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। अगर कोई विद्यार्थी आवेदन नहीं करता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

4 अगस्त को अंतरिम वरियता सूची
स्नातक प्रथम वर्ष की चार अगस्त को अंतरिम वरीयता सूची जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा संकाय अथवा संस्थान में मूल दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का सत्यापन और बाद में शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 10 अगस्त रखी गई है। प्रवेशित अभ्यर्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 12 अगस्त को किया जाएगा।

चुनाव के बार फिर शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
विवि में छात्रसंघ चुनाव 26 अगस्त को होंगे। अगले दिन मतगणना होगी। विवि प्रशासन का कहना है कि शेष रही प्रवेश प्रक्रिया चुनाव के बाद भी जारी रहेगी।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग