
धोरों में चंग की थाप पर गूंज रहे फागण गीत बेलवा. फाल्गुन महीने की शुरुआत से ही अब गांवों में होली के फागण गीत सुनाई दे रहे है। युवाओं के साथ ही बच्चे भी चंग की थाप पर फागण गीत गाते नाचते नजर आ रहे है। सूर्य अस्त होने के साथ ही गांवों के रेतीले धोरों पर चंग की थाप पर फागण गीत गूंज रहे है। क्षेत्र के बेलवा खत्रियां गांव में धोरों पर चंग के साथ फागण गीत गाते ग्रामीण युवा व बच्चे।
धोरों में चंग की थाप पर गूंज रहे फागण गीत
Published on:
12 Mar 2019 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
