16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएचईडी पर 28 करोड़ बकाया, नहीं रुकेगी जलापूर्ति

जोधपुर डिस्कॉम के जोधपुर, पाली व सिरोही जिलों में जलदाय विभाग में 28 करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Dec 30, 2015

jodhpur

jodhpur

जोधपुर।जोधपुर डिस्कॉम के जोधपुर, पाली व सिरोही जिलों में जलदाय विभाग में 28 करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं। इससे डिस्कॉम का बजट गड़बड़ा रहा है। इस राशि को लेकर दोनों महकमों में कई बार ठन भी चुकी है। अब दोनों में समझौता हुआ है। पीएचईडी ने यह राशि जमा करवाने की हां भरी है। इधर, मामला जनहित से जुड़ा होने के कारण डिस्कॉम ने जलदाय विभाग की सभी जगहों पर बिजली सप्लाई जारी रखने का निर्णय किया है। शहर सहित अन्य जिलों में डिस्कॉम की वजह से कहीं पर भी जलापूर्ति बाधित नहीं होगी।

अब सहमति हुई


अभी जोधपुर जोन में करीब 28 करोड़ रुपए से अधिक राशि पीएचईडी में बकाया है। इसको लेकर लगातार पीएचईडी से सम्पर्क किया जा रहा है। डिस्कॉम व पीएचईडी में बकाया राशि को लेकर सहमति हो गई है। पीएचईडी ने शीघ्र ही यह राशि जमा करवाने का आश्वासन दिया है। नलकूपों की बिजली सप्लाई जारी रहेगी। डी.के. दुबे, चीफ इंजीनियर जोधपुर जोन, जोधपुर डिस्कॉम

करोड़ों की राशि में विवाद

लगातार आर्थिक हालात से जूझ रहे डिस्कॉम के अकेले जोधपुर शहर में जलदाय विभाग में 12 करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं। इस राशि में विवाद भी है। डिस्कॉम का आरोप हैं कि पीएचईडी ने नलकूपों के बिलों के साथ-साथ कार्यालयों के मासिक बिल भी नहीं भरे। अब दोनों महकमों के उच्चाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें विवादित राशि सहित पूरी बकाया राशि देने पर सहमति हो गई है। शीघ्र ही यह राशि जमा करवा दी जाएगी।

जनहित में बिजली सप्लाई जारी

डिस्कॉम ने पीएचईडी में इतने बड़े बकाया के बावजूद उनके बिजली कनेक्शन नहीं काटे। इन नलकूपों से आमजन को पानी की सप्लाई होती है। जनहित को देखते हुए पीएचईडी को सप्लाई जारी है। लेकिन जलदाय विभाग ने अब कार्यालयों के बिल बकाया रखने शुरू कर दिए हैं।