5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर की इस पहाड़ी पर बने मकानों पर मंडरा है खतरा, जल रिसाव से हो सकती है बड़ी त्रासदी

शहर के भीतरी इलाके में पहाड़ी के बीच से निकल रही आठ इंची पाइप लाइन से कई दिनों से पानी बह रहा है। चिंता की बात यह है कि यह पानी कई घरों की दीवारों से रिसने लगा है। प्रभावित मकान मालिकों ने पाइप लाइन की मरम्मत के लिए भी कई बार जलदाय विभाग में गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
PHED not solving water leakage problem at pachetiya hills of jodhpur

जोधपुर की इस पहाड़ी पर बने मकानों पर मंडरा है खतरा, जल रिसाव से हो सकती है बड़ी त्रासदी

जोधपुर. शहर के भीतरी इलाके में पहाड़ी के बीच से निकल रही आठ इंची पाइप लाइन से कई दिनों से पानी बह रहा है। चिंता की बात यह है कि यह पानी कई घरों की दीवारों से रिसने लगा है। प्रभावित मकान मालिकों ने पाइप लाइन की मरम्मत के लिए भी कई बार जलदाय विभाग में गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। फतेहपोल के समीप पचेटिया हिल के पास पहाड़ों के बीच से निकल रही पेयजल लाइन से बहने वाला पानी कई मकानों की नींव में जा रहा है और इससे दीवारों में सीलन आ गई है। जलापूर्ति के समय पहाड़ों से पानी की धार गिरने लगती है।

इनका कहना है
कई साल से समस्या है। कुछ दिनों के अंतराल में लाइन लीक हो जाती है। कर्मचारी आते हैं और ठीक कर चले जाते हैं। लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा।
- दुर्गेश शर्मा, स्थानीय निवासी

पाइप लाइन में रिसाव से हमारे घरों को नुकसान हो रहा है। इस क्षेत्र में पहले भी लीकेज से दो मकान गिर चुके हैं।
- संजीव शर्मा, स्थानीय निवासी

लीकेज की शिकायत पास आई थी। दो लीकेज दुरस्त कर दिए। एक अन्य लीकेज ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।
- दिनेश कुमार पेडीवाल, अधीक्षण अभियंता, पीएचइडी