
राजस्थान की 'फूलचिड़ी' ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
के. आर. मुण्डियार
जोधपुर.
राजस्थान की इस 'फूलचिड़ी' ने तो यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक धूम मचा दी है। मात्र चार दिन में यह 'फूलचिड़ी' लाखों लोगों के दिलों पर छा गई है। जी हां यह है जोधपुर की कलाकार टिंवकल वैष्णव। जिसके 'फूलचिड़ी' गाने ने ट्रेंडिंग में आग लगा दी है। चार दिन में गाना हैशटेग 33 ऑन ट्रेंड पर पहुंचा गया। गाने की शेयरिंग भी खूब हो रही है।
पीआरजी म्यूजिक व फिल्म स्टूडियो जोधपुर से निर्मित 'फूलचिड़ी' एलबम सांग में राजस्थानी की कलाकार टिंवकल वैष्णव व नवोदित कलाकार कृश गहलोत ने जोधपुर की विद्या भारती स्कूल के विद्यार्थी के रूप में किरदार निभाया है। एलबम सांग गायक गजेन्द्र अजमेरा व टिंवकल वैष्णव की आवाज में हैं। गाने में टिंवकल का शानदार डांस दिखाया गया है। गाने में ग्रामीण परिवेश की एक मां (सुमन शर्मा) व बेटे (कृश) के बीच 'फूलचिड़ी' को लेकर सुन्दर संवाद है।
पीआरजी कम्पनी के निर्देशक व प्रोड्यूशर संजयसिंह गहलोत ने बताया कि फूलचिड़ी गाने में बालपन में प्यार रूपी आकर्षण को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। स्कूल से घर आने पर बेटा अपनी मां से पूछता है कि उसकी 'फूलचिड़ी' कहां है। 'फूलचिड़ी' शब्द का अर्थ मां समझ नहीं पाती है, फिर बेटा यह कहता है कि पढ़े-लिखे लोग औरत को 'फूलचिड़ी' बोलते हैं। तब मां बोलती कि उसकी 'फूलचिड़ी' रसोई में आ चुकी है, जाकर देख लें। गाने की टॉप ट्रेंडिंग को लेकर कलाकार टिंवकल व कृश जबरदस्त उत्साहित है। कृश का यह दूसरा गाना ही रिकॉर्ड हुआ है और दूसरे ही गाने में टिंवकल के साथ कृश के अभिनय को खूब सराहना मिल रही है।
'बहुत अच्छा लग रहा ' - टिंवकल वैष्णव
राजस्थानी कलाकार टिंवकल वैष्णव ने कहा कि मेरे तक 100 वीडियो एलबम सांग यूट्यूब चैनल पर आ चुके हैं। सभी गानों में से 'फूलचिड़ी' गाना जबरदस्त ट्रेंड हो रहा है। हमें बहुत अच्छा लग रहा है। दर्शकों का यह प्यार ही हमें और अच्छा काम करने की ताकत देता है।
मारवाड़ी में 63 कॉमेडी शो कर चुकी है टिंवकल वैष्णव-
राजस्थानी कलाकार टिवंकल वैष्णव ने अब तक 63 कॉमेडी शो कर यूट्यूब पर धूम मचा रखी है। कॉमेडी शो के जरिए वह समाज में आए दिखने वाली बुराइयों पर भी कटाक्ष करती है। कॉमेडी के जरिए दर्शकों के जीवन में हास्य रस घोल रही है।
Published on:
07 Jun 2018 12:29 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
