20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइटीआइ के परीक्षार्थियों को मिली प्रश्न पत्रों की फोटो कॉपी!

पीपाड़सिटी. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में परीक्षा के पेपर नहीं पहुंचने से परीक्षार्थियों को फोटो स्टेट पेपर से परीक्षा देनी पड़ी।

less than 1 minute read
Google source verification
Photo copy of question papers found by ITI exam.

आइटीआइ के परीक्षार्थियों को मिली प्रश्न पत्रों की फोटो कॉपी!

पीपाड़सिटी (जोधपुर) . राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को परीक्षा के पेपर नहीं पहुंचने के कारण परीक्षार्थियों को फोटो स्टेट पेपर से परीक्षा देने को मजबूर होना पड़ा। परीक्षा भी निर्धारित समय के दो घण्टे बाद शुरू हो सकी।

बुधवार को प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में एनसीवीटी की प्रथम वर्ष इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की परीक्षा थी। जो संस्थान में प्रात:10 बजे शुरू होनी थी लेकिन पेपर नहीं पहुंचने से परीक्षा अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं होने से परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस केंद्र पर क्षेत्र के तीन सौ परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।लेकिन पेपर नहीं मिले,ऐसी स्थिति में अन्य निजी संस्थान के परीक्षा केंद्र से पेपर मंगाए गए और उनकी फोटो कॉपी निकाल कर वितरित करने के बाद परीक्षा शुरू हो सकी।

इन्होंने कहा

परीक्षा के पेपर दिल्ली से सीधा बैंकों में भेजे जाते हैं, लेकिन पीपाड़सिटी में राजकीय आइटीआइ परीक्षा केंद्र के पेपर का लिफाफा नहीं मिलने से फ़ोटो कॉपी पेपर से परीक्षा कराई गई।

एस के कपूर, सदस्य सचिव,

जिला समान परीक्षा समिति(प्राविधिक शिक्षा),जोधपुर