
62 वर्ष पुरानी अनफिट घोषित हो चुकी बिल्डिंग में चल रहा है फिजिकल कॉलेज का हॉस्टल, हो सकता है हादसा
अमित दवे/जोधपुर. राज्य के एकमात्र सरकारी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के जिस हॉस्टल में छात्र रहते हैं, वहां अव्यवस्थाओं की भरमार हैं। एयरफोर्स स्थित महाविद्यालय में प्रदेशभर के करीब 100 छात्र बीपीएड व डीपीएड कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं। जिस हॉस्टल में ये रहते हैं वह भवन इतना जर्जर हो चुका है कि किसी भी दिन गिर सकता है। ऐसे में हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है।
कभी भी गिर सकती है कमरों की छतें
हॉस्टल के कमरों के छज्जे और छत कमजोर हो चुकी है। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है। कमरों में लाइट व पंखों पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। दरवाजे-खिड़कियां टूटी हुई हैं। मैस व बरामदे भी जर्जर हैं। पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। वाटर कूलर खराब है। शौचालय व बाथरूम के दरवाजे ही नहीं हैं। छात्रों को शौच खुले में जाना पड़ता है। स्नान भी खुले में ही करते हैं।
62 वर्ष पुरानी बिल्डिंग, घोषित हो चुकी अनफिट
कॉलेज की स्थापना वर्ष 1957 में हुई तब रियायतकाल में बने भवन को ब्वॉयज हॉस्टल बनाया गया। सूत्रों के अनुसार, सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम ओर से करीब 4 साल पहले किए गए सर्वे के दौरान इस बिल्डिंग को अनफिट घोषित किया जा चुका है। हाल ही में कॉलेज प्रशासन को हॉस्टल की जर्जर अवस्था को लेकर अवगत कराया गया है।
इनका कहना है
हॉस्टल भवन जर्जर अवस्था में है, यह जानकारी में है। इसकी दशा सुधारने के लिए प्रयासरत हैं। निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया है।
- प्रेमचंद सांखला, प्राचार्य, फिजीकल कॉलेज जोधपुर
94 लाख का प्रस्ताव भेजा है
ब्वॉयज हॉस्टल के जीर्णोंद्धार के लिए 94 लाख रुपए का प्र्रस्ताव निदेशालय भेजा गया है। वहां से अभी तक जवाब नहीं आया है।
- रविन्द्रसिंह राठौड़, प्रभारी, ब्वॉयज हॉस्टल
Published on:
08 Oct 2019 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
