
पिस्तौल व दो कारतूस जब्त, युवक गिरफ्तार
पिस्तौल व दो कारतूस जब्त, युवक गिरफ्तार
जोधपुर.
बनाड़ थाना पुलिस ने सोमवार डांगियावास बाइपास स्थित फिटकासनी फांटा पर मोपेड सवार एक युवक को गिरफ्तार कर एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि एक युवक के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली। इस पर फिटकासनी फांटा के पास तलाश की गई। इस दौरान मोपेड सवार युवक संदिग्ध हालात में नजर आया। पुलिस ने जैसलमेर जिले में फलसूण्ड थानान्तर्गत भुर्जगढ़ निवासी गुलाबसिंह पुत्र देवीसिंह को पकड़कर तलाशी ली तो एक लोडेड पिस्तौल मिली। जिसमें दो जिंदा कारतूस थे। आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस जब्त कर गुलाबसिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके पास मिली मोपेड भी जब्त की गई है। जो उसके परिचित की बताई जाती है। उससे हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ मारपीट, लूट, चोरी आदि के दस मामले दर्ज हैं।
Published on:
18 Aug 2021 03:08 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
