
पौधरोपण करने के लिए डिस्कॉम अधिकारियों ने अपनाया अनूठा अंदाज, आदिवासी पहनावे में रोपे पौधे
जोधपुर. जोधपुर डिस्कॉम के 10 जिलों में पौधारोपण सप्ताह के तहत प्रबंध निदेशक अनिवाश सिंघवी के निर्देश पर पौधेरापण किया जा रहा है। प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने रविवार को जोधपुर जिला वृत के लूणी व मोगड़ा विद्युत सब स्टेशन परिसर में गुलमोहर व शीशम के पौधे लगाए। अधीक्षण अभियंता जिला वृत बी.एल दैय्या ने भी पौधारोपण किया। निदेशक तकनीकी के.पी वर्मा ने आबू रोड मुगथाला में पौधरोपण किया। मुख्य अभियंता मुख्यालय एम.आर मीणा ने अपने परम्परागत आदिवासी पहनावे में पत्नी के साथ भाद्राजून में पौधरोपण किया। इसी प्रकार जोधपुर डिस्कॉम के सीएसडी डी 5 में एईएन अशोक मीणा, जेईएन अमृतलाल सहित अन्य ने पौधरोपण किया।
विद्यार्थियों ने किया पौधरोपण
कुड़ी हाउसिंग बोर्ड स्थित मथुरादेवी मेमोरियल स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सावन महीने के मौके पर स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में विद्यार्थियों ने पौधे लगाए। प्रधानाचार्या उषा गोयल ने बताया कि बच्चों को इस मौके पर पौधों का मानव जीवन में महत्व और विभिन्न पौधों के आर्थिक महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
अस्पताल में चिकित्सकों ने लगाए पौधे
महात्मा गांधी चिकित्सालय के एमएलसी विभाग की ओर से रविवार को अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया गया। फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पी.सी. व्यास ने बताया कि अलसाराम द्वारा उपलब्ध करवाए गए 18 पौधों को रविवार को चिकित्सक डॉ. नवीनत शर्मा, डॉ. मनीष टाक, श्रीमती संतोष पुरोहित, छोटाबाई, शांति, रेणू, पृथ्वीसिंह, बाबूलाल एवं कार्मिकों की ओर से रोपा गया।
हरयाळो राजस्थान अभियान के प्रति लोगों में उत्साह
प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए संकल्पित राजस्थान पत्रिका के ‘हरयाळो राजस्थान’ के तहत रविवार को जोधपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, बच्चों, युवाओं, विद्यार्थियों, बुजुर्गों ने उत्साह से पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। कई जगह श्रावणी फुहारों के बीच कुल 1500 से अधिक पौधे लगाकर नियमित देखभाल करने की शपथ ली गई। जन जीव कल्याण संस्थान व रोटरी क्लब पद्ममनि की ओर से सालवा कला गोशाला सहित गिन्दीया नाडा स्कूल, बुडकिया स्कूल, तेजा मन्दिर परिसर में 1100 पौधे लगाए गए। साध्वी प्रेम बाई के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सामाजिक कार्यकर्ता राजूराम कुकणा, पप्पूराम जाखड़, मोहनराम थोरी, कोजाराम गोदारा, शिवराम, हरी राम, राम बेनीवाल,भंवरलाल दर्जी, श्याम सिंह गोदारा,पप्पू जाखड़, महेंद्र फ ौजी, हनुमान बेनीवाल, दिनेश भीचर, शुभम करवा, चंदाराम जावर, गोपाराम गोदारा, सुरेंद्र पाल थोरी, महेन्द्र थोरी सहित क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने सघन पौधरोपण में भागीदारी निभाई।
सांसी समाज के युवाओं ने किया पौधारोपण
आर्य समाज महर्षि दयानंद शाखा की ओर से गौरवपथ पार्क सिविल एयरपोर्ट रोड पर पौधरोपण किया गया। शाखा के योग और बॉक्सिंग के खिलाडिय़ों ने पौधों के संरक्षण एवं एयरपोर्ट के आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया । शाखा प्रधान पूनाराम सांसी के नेतृत्व में गुरजीत रामधारी, विशाल रामधारी,हरीश देवडा,अंजु पोपावत, संगीता पोपावत, दिशा रामधारी, प्रेरणा, भानु रायचंद, गुड्डी माछावत,अर्जुन देवडा, अजय, कैलाश देवडा आदि ने पौधरोपण में सहयोग किया।
लक्ष्मी नारायण मन्दिर में वृक्षारोपण
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सूरज नगर स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर के सामने मैदान में सघन पौधरोपण किया गया। रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाकर उनकी नियमित सार संभाल का संकल्प लिया गया। लक्ष्मी नारायण मन्दिर विकास समिति के कैलाश बाबू, डालसिंह, राजेश शर्मा, मुकेश माथुर, राम अग्रवाल, राजेन्द्र राजपुरोहित, बजरंग राजपुरोहित, समिति के संरक्षक मोहन वसनानी, पं. राकेश उपाध्याय, खूबचन्द खत्री, सचिन मंगल, अशोक सोनी व सुरेश पंवार ने पौधरोपण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। अन्नासागर मौहल्ला विकास समिति की ओर से रविवार को क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। समिति के अध्यक्ष छंवरसिंह गहलोत ने बताया कि मगरा पूंजला स्थित अन्नासागर संस्कृत ंविद्यालय के पीछे समिति सदस्यों ने 21 पौधे रोपित कर उनकी सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाए।
Published on:
12 Aug 2019 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
