
वीर दुर्गादास राठौड़ जयन्ती पर पौधरोपण
जोधपुर. वीर दुर्गादास राठौड़ की जयन्ती शनिवार को सादगीपूर्ण तरीके से पौधरोपण कर मनाई गई। मसूरिया पहाड़ी पर स्थित वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक स्थल परिसर में अश्वारोही प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति के अध्यक्ष जगतसिंह राठौड़ ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन की पालना के तहत निर्धारित नियमों को ध्यान में रखते हुए सुबह पं.अश्विनी कुमार त्रिवेदी व पं. अश्विनी दवे की ओर से पूजा अर्चना की गई। समिति अध्यक्ष, सचिव एवं उपस्थित सदस्यों की ओर से स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि के बाद पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में समिति सचिव भागीरथ वैष्णव सहित डॉ. विक्रमसिंह भाटी, घर्मांशु बोहरा, पं. विजयदत्त पुरोहित, विरेन्द्रसिंह, पुखराज गौड़, दलपतसिंह परिहार आदि सदस्य कोविड गाइडलाइन पालना के साथ उपस्थित थे।
क्षत्रिय युवा संघ ने कविता पाठ कर दी श्रद्धांजलि
वीर दुर्गादास जयंती पर क्षत्रिय युवा संघ देणोक ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने कविता पाठ व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । क्षत्रिय युवक संघ की ओर से वीर दुर्गादास जयंती अंग्रेज़ी तारीख़ 13 अगस्त से लेकर भारतीय तिथिनुसार 21 अगस्त को जयंती तक लगातार 9 दिन तक मनाई गई। दुर्गादास की प्रतिमा मसूरिया पहाड़ी पर संघ के प्रेमसिंह रणधा ने वीर दुर्गादास के अथक प्रयासों के कारण हमारी संस्कृति जीवित है और युवाओं को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग चलने से ही उस महामानव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Published on:
22 Aug 2021 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
