
बिलाड़ा की शोभा बढ़ाएंगे प्लास्टिक की बोतलें में लगे पौधे
बिलाड़ा (जोधपुर). क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण में बिलाड़ा नगर पालिका ने राजस्थान में साफ सफाई में एक नंबर रैंकिंग प्राप्त की। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अब नगर पालिका की ओर से वेस्ट को रिड्यूस रीयूज और रिसाइकलिंग करने का मन बना लिया है। इससे प्लास्टिक की बोतलों में पौधे लगाकर वेस्ट बोतलों का उपयोग हो सके।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हरिशचंद्र गहलोत ने बताया कि बिलाड़ा नगर पालिका स्वच्छता अभियान के तहत राजस्थान में अभी ऑनलाइन में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है।
अब वेस्टेज प्लास्टिक की खाली बोतलें जो लोग काम मे ले कर बाहर कचरे में डाल देते हैं, नगरपालिका उसी बोतल में पौधे लगाकर कस्बे में सार्वजनिक स्थलों पर रखे जाएंगे, जिससे कस्बे की शोभा बढ़ सके एवं पर्यावरण को बढ़ावा भी मिलेगा। इन पौधों की देखरेख हमेशा की जाएगी, जिससे पौधा हरा भरा हो।
गहलोत ने बताया कि क्षेत्र में प्लास्टिक वेस्ट एवं अन्य वेस्ट को रिड्यूस रीयूज और रीसाइक्लिंग करने के ३आर प्रोजेक्ट में नवाचार के तहत प्लास्टिक बोतलों में पौधे लगाकर कर प्रयोग के तौर पर रखे जाएंगे एवं कस्बे में स्थित सौंदर्यीकरण के तहत बने बाग-बगीचों में पड़े कचरे के पीठ कंपोस्टिंग के माध्यम से खाद बनाकर बाग-बगीचो में एवं पालिका क्षेत्र में लगाए गए पौधों में खाद के रूप में प्रयोग लिया जा रहा है। इन पौधो को देखकर कस्बेवासी भी अपने घर मे ऐसे पौधे लगाएंगे, जिससे खाली प्लास्टिक की बोतलें काम में ले सकें।
Published on:
15 Jan 2020 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
