
plastic bottle recycling machine at Jodhpur Railway Station
जोधपुर। राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर के रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से एक नई सुविधा शुरू की गई है। स्टेशन पर प्लास्टिक बॉटल रिसाइकलिंग मशीन इंस्टाल की गई है, जिसे रेलवे के प्रवेश द्वार के पास लगाया गया है। मशीन में खाली बोतल डालने पर ये मशीन बोतल का चूरा बना देती है। मशीन का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक गौतम अरोरा की उपस्थिति में स्टेशन पर्यावरण मित्र आयशा की ओर से मशीन में खाली बोतल डाल कर किया गया।
रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि मशीन द्वारा खाली प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकिल करने के लिए उसे क्रश किया जाता है। मशीन स्टेशन के प्रवेश द्वार के नजदीक लगाई गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मनीष राजवंशी व जोधपुर रेलवे स्टेशन निदेशक नारायणलाल उपस्थित थे।
यूं काम करती है मशीन
मशीन प्लास्टिक को क्रश करती है। इस प्लास्टिक का चूरा एक ट्रे में एकत्रित होता है। इस चूरे को रिसाइकिल प्लांट में भेज कर इससे फिर से नई सामग्री बनाई जा सकती है। जैसे— डस्टबिन, टॉयलेट केबिनेट आदि।
पर्यावरण संरक्षण में योगदान
प्लास्टिक की बोतलों को लोग अक्सर इधर उधर फेंक देते हैं। इससे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। पर्यावरण संरक्षण में योगदान और प्लास्टिक बोतलों का निस्तारण करने के उद्देश्य से ही रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से री-साइक्लिंग मशीन शुरू की गई है।
बोतल डालने पर मिलेंगे रुपए भी
मशीन को लोकप्रिय बनाने और यात्रियों को इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इसे फ्री चार्ज मोबाइल एप से भी जोड़ा गया है। इसके द्वारा कोई भी उपयोगकर्ता एक खाली बोतल डाल कर 10 रुपए को प्रोमो कोड अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकता है। एसएमएस द्वारा प्राप्त इस प्रोमो कोड को फ्री चार्ज मोबाइल एप पर मोबाइल रिचार्ज करने या विभिन्न बिलों के भुगतान के लिए रिडीम किया जा सकता है। प्रत्येक उपयोगकर्ता अधिकतम तीन बार रिवार्ड प्राप्त कर सकेगा। एक मोबाइल नंबर पर अधिकतम तीन बार ये फायदा लिया जा सकेगा।
Published on:
24 Mar 2018 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
