17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

फलोदी में पीएम मोदी ने दी एफएम की सौगात, वर्चुअली किया उद्घाटन…देखें वीडियो

दो करोड़ लोगों का होगा जुडाव

Google source verification

जोधपुर /फलोदी. पीएम नरेन्द्र मोदी ने नव सृजित फलोदी जिला को एफएम की सौगात देकर एफएम की सुविधा मुहैया करवाने की लम्बित मांग को पूरा कर दिया। जिससे एफएम की मांग करने वालों ने खुशी जताई। गौरतलब है कि फलोदी में गत 2019 में एफएम की स्वीकृति जारी हो गई थी, जिसका विधिवत शुभारम्भ शुक्रवार को समारोहपूर्वक किया गया। पीएम मोदी ने देशभर के 84 जिलों में एक साथ एफएम का बटन दबाकर वर्चुअली शुभारम्भ किया। इसके बाद पीएम मोदी ने मन की बात के माध्यम से उपस्थितजनों को सम्बोंधित किया। फलोदी में 100.1 एमएचजेड रेडियो कनेक्टविटी पर एफएम की सुविधा मिल सकेगी। एफएम की सुविधा के लिए फलोदी आकाशवाणी केन्द्र पर 91 एफएम ट्रांसमीटर स्थापित किया गया है। आकाशवाणी जोधपुर के मीडिया अधिकारी आशीष वर्मा ने बताया कि इस तरह के ट्रांसमीटर 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से जुडेगा।

दो करोड़ लोगों का होगा जुडाव

शुक्रवार को 84 जिलों में एफएम का उद्घाटन होने के बाद देशभर में आकाशवाणी की एफएम सेवा से दो करोड़ नए लोगों इस सेवा से जुडेंगे और एफएम की मनोरंजक व्यवस्थाओं से रूबरू हो सकेंगे। गौरतलब है कि फलोदी सहित प्रदेश में 13 स्थानों पर एफएम ट्रांसमीटरों की शुरुआत की गई है। जिनमें श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ व करणपुर, बीकानेर के खाजूवाला, चूरू के सुजानगढ़, हनुमानगढ़ के भाद्रा सम्मिलित हैं।

विधायक ने दी बधाई

फलोदी में एफएम की सुविधा मिलने पर विधायक पब्बाराम विश्नोई ने स्थानीय लोगों के साथ एफएम के लिए प्रयास कर रहे हेमन्त थानवी व प्रकाश सैन को बधाई दी और पीएम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी जोधपुर से आए राजेंद्र घांघ सहायक निदेशक, महावीरप्रसाद भाटी अभियांत्रिक सहायक, सूरज किशोर व्यास वरिष्ठ तकनीशियन, राजेश लामरोड प्रसारण अधिकारी ने एफएम स्टेशन कीें जानकारी दी।

इस दौरान रतनसिंह भाटी बाप, भाजपा नेता शांतिलाल शर्मा, माधूसिंह देवडा, शिवकुमार व्यास, शिवप्रकाश पंचारिया, भंवर मेघवाल, विजयकुमार, जयकिशन सोलंकी, सुनील व्यास, घनश्याम ढोली, राजू देवडा, जगदीश पालीवाल, जयप्रकाश बोहरा, राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं, लोक कलाकार कालूनाथ, पारसनाथ और मीखे खां उपस्थित रहे।