19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Modi Jodhpur Visit: प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के लिए भूमि पूजन, जोर-शोर से तैयारियां

Modi Jodhpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 अक्टूबर को जनसभा के लिए भाजपा ने शनिवार सुबह रावण का चबूतरा मैदान में भूमि पूजन किया। पूजा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल नहीं हुए। वे कार्यक्रम के सिलसिले में उदयपुर निकल गए।

Google source verification

Modi Jodhpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 अक्टूबर को जनसभा के लिए भाजपा ने शनिवार सुबह रावण का चबूतरा मैदान में भूमि पूजन किया। पूजा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल नहीं हुए। वे कार्यक्रम के सिलसिले में उदयपुर निकल गए।

मोदी की जनसभा के लिए रावण का चबूतरा मैदान में भूमि पूजन में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, पूर्व महापौर राजेंद्र कुमार गहलोत तथा शहर जिला भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा सहित भाजपा जिला एवं मंडल मोर्चा पदाधिकारी शामिल हुए।

पीएम के रूप में तीसरी जनसभा

प्रधानमंत्री के रूप में जोधपुर में 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए वे नवंबर, 2018 तथा 22 अप्रेल, 2019 को रावण का चबूतरा मैदान में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते वे 2008 में बोम्बे मोटर्स चौराहा के पास तथा 2009 व 2013 में रावण का चबूतरा मैदान में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।

आज से 24 घंटे नियंत्रण कक्ष

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जोधपुर यात्रा के मद्देनजर अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 1 से 5 अक्टूबर तक की अवधि में 24 घंटे संचालित रहेगा। इसका दूरभाष नम्बर 0291-2650519 है। नियंत्रण कक्ष की प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) डॉ. सुनीता पंकज(मोबाइल नम्बर 9413323411) तथा सहायक प्रभारी अधिकारी जोधपुर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त मृदुला शेखावत (मोबाइल नम्बर 7073523389) हैं।