22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर पहुंच पीएम मोदी ने शहीदों की शहादत को किया सलाम, युद्ध स्मारक पर अर्पित किया पुष्पचक्र

जोधपुर पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट के रन-वे पर सीएम राजे ने की अगवानी

2 min read
Google source verification
pm modi in jodhpur

pm modi, narendra modi in jodhpur, PM Narendra Modi in Jodhpur, Indian army, indian airforce, Indian Navy, jodhpur news, jodhpur news in hindi, india surgical strike on Pakistan, surgical strike

जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह जोधपुर मिलिट्री स्टेशन पर सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के मौके आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के लिए पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट के रन-वे पर सको लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे सहित तीनों सेनाओं के अध्यक्ष जोधपुर पहुंच चुके हैं। वहीं सीएम वसुंधरा राजे भी जोधपुर पहुंच चुकी हैं। प्रधानमंत्री कोणार्क युद्ध स्मारक पहुंचे। जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कोणार्क वार मेमोरियल पहुंचे मोदी ने 1965 और 1971 के शहीदों को अर्पित किया पुष्प चक्र।
पीएम मोदी जोधपुर में सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के मौके पर आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ जवानों का हौसला बढ़ाएंगे। यह पहला मौका है, जब तीनों सेना अध्यक्ष जोधपुर में एक साथ नजर आएंगे। उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे भी मौजूद रहेंगे।
कमाण्डर कॉन्फ्रेंस के लिए पहली बार एयरफोर्स बेस का चुनाव किया गया है। पश्चिमी सीमा के सबसे बड़े जोधपुर एयरबेस का इसके लिए चयन होना कई मायनों में महत्वपूर्ण है। कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स से जुड़े मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की संभावना है। वायुसेना के लिए राफेल विमान की खरीद, हाल में थल सेना के लिए खरीदे गए हथियार, दक्षिणी चीन सागर व श्रीलंका तक चीनी घुसपैठ, कश्मीर में राज्यपाल शासन के बाद के वहां के हालात पर चर्चा हो सकती है।
आम जनता भी आज देख सकेंगे प्रदर्शनी
लांसर चौराहा स्थित कोणार्क स्टेडियम में आर्मी की तीन दिवसीय प्रदर्शनी को शुक्रवार से ही आम जनता देख सकेगी। दर्शक शुक्रवार अपराह्न 4 से सात बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन कर पाएंगे। शनिवार को प्रदर्शनी अवलोकन का समय सुबह 9 से दोपहर 12 और अपराह्न 4 से शाम 7 बजे तक रहेगा। रविवार को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक प्रदर्शनी देख पाएंगे।
एसपीजी ने संभाली पीएम की सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री की जोधपुर यात्रा को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एसपीजी ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। ग्रुप के अधिकारियों ने वायुसेना, सेना और पुलिस के साथ मिलकर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा इंतजाम जांचे। उधरए पुलिस ने भी एयरपोर्ट व कार्यक्रम स्थल के आस.पास के इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया। जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस के साथ ही रेंज के जिलों की पुलिस को जोधपुर बुलाया गया है।