
pm modi, narendra modi in jodhpur, PM Narendra Modi in Jodhpur, Indian army, indian airforce, Indian Navy, jodhpur news, jodhpur news in hindi, india surgical strike on Pakistan, surgical strike
जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह जोधपुर मिलिट्री स्टेशन पर सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के मौके आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के लिए पहुंचने वाले हैं। इसको लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे सहित तीनों सेनाओं के अध्यक्ष जोधपुर पहुंच चुके हैं। वहीं सीएम वसुंधरा राजे भी जोधपुर पहुंच चुकी हैं। इस बीच पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए उनके खास माने जाने वाले मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के जोधुपर आगमन को लेकर आयोजित आज के इस कार्यक्रम में मंत्री शेखावत उनके साथ रहेंगे। इसको लेकर सियासी हलकों में चर्चा जोरों पर है।
पीएम मोदी जोधपुर में सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के मौके पर आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ जवानों का हौसला बढ़ाएंगे। यह पहला मौका है, जब तीनों सेना अध्यक्ष जोधपुर में एक साथ नजर आएंगे। उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे भी मौजूद रहेंगे।
कमाण्डर कॉन्फ्रेंस के लिए पहली बार एयरफोर्स बेस का चुनाव किया गया है। पश्चिमी सीमा के सबसे बड़े जोधपुर एयरबेस का इसके लिए चयन होना कई मायनों में महत्वपूर्ण है। कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स से जुड़े मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की संभावना है। वायुसेना के लिए राफेल विमान की खरीद, हाल में थल सेना के लिए खरीदे गए हथियार, दक्षिणी चीन सागर व श्रीलंका तक चीनी घुसपैठ, कश्मीर में राज्यपाल शासन के बाद के वहां के हालात पर चर्चा हो सकती है।
आम जनता भी आज देख सकेंगे प्रदर्शनी
लांसर चौराहा स्थित कोणार्क स्टेडियम में आर्मी की तीन दिवसीय प्रदर्शनी को शुक्रवार से ही आम जनता देख सकेगी। दर्शक शुक्रवार अपराह्न 4 से सात बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन कर पाएंगे। शनिवार को प्रदर्शनी अवलोकन का समय सुबह 9 से दोपहर 12 और अपराह्न 4 से शाम 7 बजे तक रहेगा। रविवार को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक प्रदर्शनी देख पाएंगे।
एसपीजी ने संभाली पीएम की सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री की जोधपुर यात्रा को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एसपीजी ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। ग्रुप के अधिकारियों ने वायुसेना, सेना और पुलिस के साथ मिलकर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा इंतजाम जांचे। उधरए पुलिस ने भी एयरपोर्ट व कार्यक्रम स्थल के आस.पास के इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया। जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस के साथ ही रेंज के जिलों की पुलिस को जोधपुर बुलाया गया है।
Published on:
28 Sept 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
