
जोधपुर। रावण का चबूतरा मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के दौरान शहर की यातायता व्यवस्था में बदलाव रहेगा। सभास्थल आने वालों के लिए रूट का निर्धारण किया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) भोपालसिंह लखावत ने बताया कि गुरुवार सुबह 8 बजे से सभा विसर्जन होने तक आमजन व वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग करें। बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के आस-पास के प्रमुख मार्ग, जलजोग चौराहा से 12वीं रोड, 12वीं रोड से दल्ले खां की चक्की सर्कल के बीच वाहनों की पार्किंग नहीं हो सकेगी। सभास्थल आने वाले वाहनों के लिए निम्नलिखित रूट व पार्किंग व्यवस्था रहेगी: -
- जैसलमेर, शेरगढ़, ओसियां, फलोदी व लोहावट से आने वाले वाहन जैसलमेर चौराहा से चोखा, अरना-झरना, तिलवाडिय़ा फांटा, चीरघर मोड व आखलिया चौराहा आएंगे।
पार्किंग : आखलिया सर्कल से कायलाना सर्कल और कायलाना रोड।
- नागौर से आने वाले वाहन भोपालगढ़ बाइपास से मण्डलनाथ फांटा, कालीबेरी, भूरी बेरी, सूरसागर चोपड़, जैसलमेर चौराहा, चोखा, अरना-झरना, तिलवाडिय़ा फांटा होकर चीरघर मोड़, आखलिया चौराहा।
पार्किंग : आखलिया सर्कल से कायलाना सर्कल और कायलाना रोड।
- बिलाड़ा, भोपालगढ़, पीपाड़ शहर, जयपुर व पाली से आने वाले वाहन डांगियावास बाइपास, शताब्दी सर्कल, सांगरिया फांटा, डीपीएस सर्कल, पाल रोड, नहर चौराहा, शास्त्रीनगर थाना मोड़, मिल्कमैन कॉलोनी मोड़, आइटीआइ चौराहा, काजरी व सरस डेयरी के सामने।
पार्किंग : आइटीआइ चौराहा, काजरी व डेयरी के सामने रोड।
- लूनी बाड़मेर से आने वाले वाहन डीपीएस चौराहा, पाल रोड, नहर चौराहा, शास्त्रीनगर थाना मोड़, मिल्कमैन कॉलोनी मोड, आइटीआइ चौराहा, काजरी व डेयरी के सामने।
पार्किंग : आइटीआइ चौराहा, काजरी व डेयरी के सामने रोड।
- वीआइपी, मीडियाकर्मी व पासधारकों का रूट : सभास्थल आने वाले वीआइपी, मीडियाकर्मी व पासधारक जलजोग, दल्ले खां की चक्की, 12वीं रोड से बरकतुल्लाह खां स्टेडियम मुख्य द्वार से सभा स्थल जा सकेंगे।
पार्किंग : गांधी मैदान, सरदारपुरा डी व ई रोड पर वाहन पार्क होंगे।
सभास्थल आने वालों के दुपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
सभा में आने वाले आमजन के दुपहिया वाहनों की पार्किंग नेहरू पार्क से सरदारपुरा डी व ई रोड पर होगी। चार पहिया वाहनों की पार्किंग गांधी मैदान की अण्डरग्राउंड पार्किंग व मैदान, दल्ले खां की चक्की सर्कल के पास खाली जमीन, हनवंत स्कूल से शास्त्री सर्कल के बीच, पाल रोड पर राजाराम आश्रम, लूनी पंचायत समिति पर रहेगी।
ट्रैफिक अलर्ट
यहां बंद : 12वीं रोड सर्कल से जलजोग सर्कल, 12वीं रोड से 5वीं रोड सर्कल, 12वीं रोड से बोम्बे मोटर्स और 12वीं दल्ले खां की चक्की सर्कल रोड बंद।
वैकल्पिक मार्ग : वाहन बोम्बे मोटर्स से 5वीं रोड, चिल्ड्रन पार्क, सरदारपुरा, नेहरू पार्क, मेहता भवन होकर खतरनाक पुलिया निकलेंगे। बाड़मेर-जैसलमेर रूट की रोडवेज, लोक परिवहन सेवा की बसें पावटा से सर्किट हाउस, भाटी चौराहा, रातानाडा सब्जी मण्डी, पीडब्ल्यूडी चौराहा, भैरूजी चौराहा, पीली टंकी, अमृतादेवी पार्क सर्कल, नहर रोड होकर चौपासनी निकलेगी।
यहां बंद : रोटरी चौराहे से मेडिकल कॉलेज सर्कल बड़े वाहन, सिटी बस, लोक परिवहन सेवा व निजी बसों की आवाजाही बंद।
वैकल्पिक मार्ग : शहर व सरदारपुरा से शास्त्रीनगर जाने वाले वाहन मेहता भवन, नेहरू पार्क, रोटरी चौराहा, सेक्अर-7 होकर जाएंगे। आखलिया सर्कल व चौपासनी से शास्त्रीनगर जाने वाले वाहन चीरघर से शास्त्रीनगर थाना, काजरी मोड व आइटीआइ होकर निकलेंगे।
वैकल्पिक मार्ग : शहर से पाल रोड और पाल रोड से शहर आने-जाने वाले वाहन 5वीं रोड से बोम्बे मोटर्स सर्कल, आखलिया चौराहा, चीरघर, देवनगर तिराहा, निजी स्कूल व निजी अस्पताल होकर पाल रोड आ जा सकेंगे।
वैकल्पिक मार्ग : पाल रोड व आखलिया की तरफ संचालित होने वाली सिटी बसें शनिश्चरजी का स्थान से डाईवर्ट होगी। इनका संचालन शनिश्चरजी का स्थान से सिवांची गेट गढ़ी रोड, प्रतापनगर टैम्पो स्टैण्ड, आखलिया व चीरघर होते हुए रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग : बीआरटीएस बसें भाटी चौराहे से रातानाडा सब्जी मण्डी, पीडब्ल्यूडी, भैरूजी चौराहा, पीली टंकी, अमृतादेवी पार्क से नहर मोड व चौपासनी हाउङ्क्षसग बोर्ड निकलेंगी।
वैकल्पिक मार्ग : पाबुपूरा व सिविल एयरपोर्ट से आने वाले वाहन पाबुपूरा, विनायकिया व शिकारगढ़ की तरफ निकलेंगे। सेना के भारी वाहन रोडवेज बसों के समानान्तर रूट पर संचालित होंगे।
समय : सुबह 7 बजे से सभा समाप्त होने व आमजन के विसर्जित होने तक।
कारण : रावण का चबूतरा मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के चलते।
Published on:
05 Oct 2023 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
