
रेल दुर्घटना रोकने वाले पॉइंट्स मैन पुरस्कृत
जोधपुर।
जोधपुर रेल मण्डल पर कार्य करते समय सतर्कता दिखाने व रेल दुर्घटना रोकने वाले पॉइन्टस मैन रेवताराम को मण्डल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने शुक्रवार को पुरस्कृत किया। रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि भीनमाल और कोरी के बीच 16 जून को फ ाटक संख्या सीए- 90 पर कार्यरत पॉइन्टस मेन रेवताराम ने गुजरती हुई मालगाड़ी के इंजन से दूसरे वैगन में हॉट एक्सल को देखा तथा तुरंत सिग्नल देकर ट्रेन रुकवाकर संभावित दुर्घटना को रोका ।
इनके कार्य के प्रति सतर्कता बरतने तथा निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए जोधपुर मण्डल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने रेवताराम को सम्मानित करने का निर्णय लिया । मण्डल रेल प्रबन्धक पाण्डेय ने शुक्रवार को रेवताराम को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीरसिंह चारण, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक अजीत मीणा, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास तथा मंडल सचिव मनोज परिहार उपस्थित थे।
Published on:
18 Jun 2021 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
