18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

पीएम मोदी की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, अचूक सुरक्षा बंदोबस्त

- पीएम मोदी की सभा के लिए एसपीजी व पुलिस का सभास्थल तक कारकेड रिहर्सल- ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, रेंज के चार जिलों की पुलिस भी बुलाई

Google source verification

जोधपुर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जोधपुर में होने वाली सभा के चलते पुलिस और एसपीजी हाई अलर्ट पर है। वायुसेना स्टेशन से सभास्थल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सभा के दौरान ढाई हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। एसपीजी के साथ पुलिस ने बुधवार को वायुसेना स्टेशन से कारकेड रिहर्सल कर व्यवस्थाओं को परखा। (PM Narendra Modi) (PM Modi in Jodhpur)
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्रा को लेकर पुलिस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सभा के दौरान पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के अलावा रेंज के सभी जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है। जोधपुर ग्रामीण के साथ ही बाड़मेर, बालोतरा व फलोदी से पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा में लगाए गए हैं। इसके अलावा जीआरपी से भी पुलिस बल मांगा गया है। इसके अलावा क्यूआरटी के हथियारबंद कमाण्डो भी तैनात किए गए हैं। सभा के दौरान करीब दो से ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
इससे पहले पुलिस लाइन मैदान में पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान अपनाई जाने वाली सतर्कता के बारे में निर्देश दिए गए।
सड़क के दोनों और बैरिकेडिंग, जगह-जगह सुरक्षाकर्मी
वायुसेना स्टेशन से रावण का चबूतरा मैदान तक दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस तैनात है। सभा स्थल के चारों तरफ ऊंची इमारतों पर पुलिस लगाई गई है। सिपाहियों को दूरबीन से हर पल नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सभा स्थल के आस-पास बैरिकेडिंग कर आवाजाही बंद की
रावण का चबूतरा मैदान के पीछे सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग करवाई गई है। सड़क किनारे लगे केबिन व ढाबों को हटाया गया है। दुकानों के आगे तक बैरिकेडिंग की गई। सभा स्थल के पीछे बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़