6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police Buildings on Rent : उधार’ की इमारतों में संचालित हो रहे थानें

- 11 साल बाद भी किराए के भवनों में चल रहे कमिश्नर, डीसीपी व एसीपी कार्यालय के साथ कई पुलिस स्टेशन

2 min read
Google source verification
,

Police Buildings on Rent : उधार' की इमारतों में संचालित हो रहे थानें,Police Buildings on Rent : उधार' की इमारतों में संचालित हो रहे थानें

जोधपुर।
अपराधियों पर अंकुश लगाने व कानून व्यवस्था (Law & Order) को और बेहतर बनाने के लिए जोधपुर में पुलिस कमिश्नर (Police commissionerate Jodhpur) प्रणाली लागू की गई थी, लेकिन 12 साल बीतने के बाद भी अब तक पुलिस खुद यानि घर की इमारतें नहीं बना पाईं हैं। कमिश्नर और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) व दो सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय के साथ-साथ आठ थानों का संचालन उधार की इमारतों में हो रहा है।बदले में पुलिस मुख्यालय को लाखों रुपए मासिक किराया अदा करना पड़ रहा है। (Police station and Police offices on Rent)
पुलिस कमिश्नर व डीसीपी कार्यालय भी किराए की इमारत में
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने 1 जनवरी 2011 को जोधपुर और जयपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा की थी। रोटरी सर्कल के पास पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले का आधा हिस्सा पुलिस कमिश्नर कार्यालय के लिए उपलब्ध कराया गया था। वहीं, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) का कार्यालय राजस्थान आवासन मण्डल के अशोक उद्यान परिसर की इमारत में शुरू किया गया था। बदले में आवासन मण्डल को किराया दिया जा रहा है।
अब यातायात कन्ट्रोल रूम भी किराए की इमारत में
पुलिस कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था के लिए दो जिलों के साथ ही यातायात पुलिस भी अलग से है। यातायात कन्ट्रोल रूम बरसों से नई सड़क पर राजीव गांधी मूर्ति के पीछे संचालित हो रहा था, लेकिन वहां मल्टी लेवल पार्किंग प्रस्तावित होने से यातायता के कन्ट्रोल रूम को पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में स्थानान्तरित कर दिया गया है।
8 थानों का संचालन किराए की इमारतों में
पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जिले के पुलिस स्टेशन करवड़, बनाड़ और माता का थान थाना किराए की इमारतों में संचालित हो रहा है। करवड़ थाने की इमारत पंचायत से किराए पर ली गई है। अन्य दोनों की इमारतें निजी हैं। पुलिस स्टेशन पर्यटन होटल घूमर परिसर में संचालित हो रहा है। पश्चिमी जिले के पुलिस स्टेशन देवनगर, भगत की कोठी, राजीव गांधी नगर और विवेक विहार भी किराए के भवनों में चल रहे हैं। इसके अलावा पुलिस स्टेशन रातानाडा, एयरपोर्ट व प्रतापनगर सदर का संचालन चौकी परिसर में हो रहे है।
दो सहायक पुलिस कार्यालय भी किराए के भवनों में
बरसों पुराना कन्ट्रोल रूम मल्टी लेवल पार्किंग बनाने के लिए खाली किया जा चुका है। वहां संचालित हो रहे सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) के लिए पावटा बी रोड और सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) कार्यालय के लिए अजीत कॉलोनी में किराए पर मकान लिया गया है।
फैक्ट फाइल : कमिश्नरेट : दो जिले, 6 वृत्त व 32 पुलिस स्टेशन
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर को पूर्व व पश्चिम दो जिलों में बांटा गया है। पुलिस कमिश्नर संपूर्ण जिले के प्रभारी हैं। वहीं, जिले के प्रभारी अलग-अलग पुलिस उपायुक्त हैं। कमिश्नरेट में पृथक से यातायात पुलिस भी है। कमिश्नरेट के पूर्वी जिले में मण्डोर, पूर्व व केन्द्रीय और पश्चिमी जिले में पश्चिम, प्रतापनगर और बोरानाडा वृत्त हैं। दोनों जिलों में 16-16 पुलिस स्टेशन हैं।
---------------------
जमीन चिह्नित की है
'किराए के भवनों में कुछ थानों का संचालन हो रहा है। इस संबंध में कुछ थानों की इमारत बनाने के लिए जमीन चिह्नित की गई है।'
रविदत्त गौड़, पुलिस कमिश्नर जोधपुर।