
कई वारदातों को अंजाम देने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
छात्र से मोबाइल लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर. रातानाडा थाना पुलिस ने दो माह पूर्व पीडब्ल्यूडी कॉलोनी रोड स्थित डेयरी की दुकान के पास पैदल छात्र से मोबाइल लूटने के दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया। उनसे लूट का मोबाइल बरामद होने के साथ ही शहर की कई वारदातों का भी खुलासा हुआ है। थानाधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि भीनमाल तहसील में बोरटा हाल रातानाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवती कॉलोनी निवासी नर्सिंग छात्र नरेश पुत्र भानाराम विश्नोई गत 13 अप्रेल की रात 10.30 घनश्याम डेयरी से दूध लेने के बाद पैदल ही दोस्त के साथ कमरे पर लौट रहा था। कुछ ही दूर पहुंचने पर मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने नरेश के हाथ से मोबाइल लूट लिया था। इस सम्बन्ध में गत सात जून को लूट का मामला दर्ज किया गया। जांच अधिकारी एएसआई जगदीश, हैड कांस्टेबल भंवराराम व ओमप्रकाश ने संदिग्धों से पड़ताल के बाद बागर हरिजन बस्ती निवासी सूरज पुत्र ओमप्रकाश और कालू पुत्र धनराज को हिरासत में लिया। पूछताछ में वारदात स्वीकार करने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लूट का मोबाइल भी बरामद किया गया है। दोनों ने शहर की अन्य वारदातें भी स्वीकार की हैं।
घरों से साइकिल चुरा रहे तीन बाल अपचारी पकड़े
प्रतापनगर के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा, पांच कीमती साइकिलें बरामद
जोधपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने घरों से साइकिल चुराने वाले तीन बाल अपचारियों को संरक्षण में लेकर पांच कीमती साइकिलें बरामद की हैं। आरोपियों को प्रतापनगर के क्षेत्रवासियों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया था।
थानाधिकारी अचलसिंह ने बताया कि साइकिल चोरी होने के मामले में तीन बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया है। गत दो जून की रात प्रतापनगर की यूआईटी कॉलोनी में सेक्टर डी निवासी महेश दाधीच पुत्र श्यामसुंदर की साइकिल चोरी हो गई थी। तीनों बाल अपचारियों को इस मामले में संरक्षण में लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने चार और साइकिलें चोरी होना कुबूल किया। इस पर उनकी निशानदेही से पांच साइकिलें और जब्त की गईं, जो बहुत कीमती हैं।
आरोपियों के पकड़ में आने के बाद दर्ज की एफआईआर
प्रतापनगर में साइकिल चोरी करने का प्रयास कर रहे बाल अपचारियों को क्षेत्रवासियों ने सजगता दिखाते हुए पकड़ लिया था, जिन्हें पुलिस को सौंपा गया था। उनसे साइकिल चोरी की वारदातें खुलने पर शनिवार को साइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया।
Published on:
11 Jun 2018 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
