
'ऊपर भगवान बैठा है और नीचे हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में धरती के ईश्वर'
- हाईकोर्ट से अभियोजन के पक्ष में निर्णय की भावुक गुहार
जोधपुर . 'आजकल अपराधी हाईटैक हो गए हैं। जिस कानून की दुहाई देकर उनको बचाने का प्रयास किया जा रहा है, वे 30 से 40 साल पुराने हो चुके हैं। हम इक्कीसवी सदी में जी रहे हैं। एक तरफ अपराधी के हित साधे जा रहे हैं और दूसरी तरफ जनहित है। अपराधी मोबाइल पर धमकी देते हैं। उनका वॉयस सेम्पल लिया जाना बहुत जरूरी है, जिसे निचली अदालतों ने नकार दिया है। सर, ऊपर ईश्वर बैठा है और नीचे हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश रूपी धरती के ईश्वर बैठे हैं। उनसे आम आदमी न्याय की उम्मीद रखता है। 'राजस्थान हाईकोर्ट में गुरुवार को जब जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने न्यायाधीश विजय विश्नोई के समक्ष यह भावुक गुहार लगाई, तो कोर्टरूम में मौजूद सभी अधिवक्ता व पक्षकार चकित रह गए। कमिश्नर का आग्रह सुन न्यायाधीश ने कहा, 'कल भी सुनवाई जारी रहेगी, देखते हैं, क्या निकल कर आता है।'
यह है मामला
जस्टिस विश्नोई की अदालत में गुरुवार को आखिरी मुकदमे के रूप में रंगदारी के लिए व्यापारी वासुदेव की हत्या व डॉ. सुनील चांडक को मोबाइल कॉल कर धमकाने के आरोपी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्का के वॉयस सेम्पल के सम्बन्ध में राज्य सरकार की ओर से दायर विविध आपराधिक याचिका पर सुनवाई चल रही थी। विक्का की ओर से वकीलों ने याचिका के विरुद्ध कानूनी दलीलें व नजीरें पेश की जा रही थी। इतने में कोर्ट का समय पूरा हो गया तथा जस्टिस विश्नोई ने शेष बहस शुक्रवार को करने के साथ ही सुनवाई स्थगित करने की घोषणा कर दी। इतने में ही सरकारी वकील विक्रमसिंह राजपुरोहित ने कहा-सर, कोर्ट में पुलिस कमिश्नर आए हैं। वे इस मामले में कुछ कहना चाहते हैं।
निचली अदालत ने खारिज कर दिया था वॉयस सेम्पल का आवेदन
विक्का की आवाज के नमूने लेने के अभियोजन पक्ष के आवेदन को एसीजेएम 2 ट्रायल कोर्ट ने गत 6 सितम्बर को व इसके बाद निगरानी याचिका को एडीजे-6 ने 27 अक्टूबर को खारिज कर दिया था। इस पर हाईकोर्ट में विविध आपराधिक याचिका दायर की गई। सुनवाई में अप्रार्थी विक्रम सिंह उर्फ विक्का की ओर से अधिवक्ता फरजंद अली, नमन मोहनोत व संजय विश्नोई ने पैरवी की। अभियोजन पक्ष की ओर से उप राजकीय अधिवक्ता विक्रमसिंह राजपुरोहित सहित पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़, डीसीपी समीर कुमार व प्रताप नगर थानेदार अचल सिंह मौजूद रहे।
Published on:
11 May 2018 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
