27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कमिश्नर ने मसूरिया मेले की सुरक्षा व्यवस्था जांची

- जातरुओं की आवाजाही के साथ ही सुरक्षा व सीसीटीवी कैमरों के बारे में ली जानकारी

2 min read
Google source verification
Police commissioner loot out security arrangements in masuriya temple

पुलिस कमिश्नर ने मसूरिया मेले की सुरक्षा व्यवस्था जांची

जोधपुर.
बाबा रामदेव मेला परवान चढऩे लगा है। मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर के आस-पास ही नहीं, बल्कि शहर भर में जगह जगह जातरुओं की रेलमपेल नजर आने लगी है। जातरुओं की बढ़ती भीड़ व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक वशिष्ठ व पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) मोनिका सैन शनिवार शाम मसूरिया में मेलास्थल पहुंचे और पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ पूरे मंदिर का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर व मेलास्थल की हर जगह सुरक्षा की दृष्टि से चेक की। मंदिर में जातरुओं के आने व जाने वाले मार्गों के साथ ही परचा नाडी में सुरक्षा के इंतजाम भी जांचे। साथ ही ट्रस्ट के पदाधिकारियों से सीसीटीवी कैमरों व उनकी मॉनिटरिंग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मेले में जातरुओं की तादाद बढऩे के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान भी साथ थे।

देवनगर थानाधिकारी सुमेरदान का कहना है कि मेलास्थल पर वर्तमान में दो पारियों में सुरक्षा जाब्ता लगाया जा रहा है। दिन में एक उप निरीक्षक व पन्द्रह जवान और रात में एक उप निरीक्षक व दस जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मसूरिया चौकी का जाब्ता भी मेला ड्यूटी में रहता है।

जातरुओं की रेलमपेल

संभाग का सबसे बड़े बाबा रामदेव मेले में राज्य के अधिकांश जिलों से जातरू जोधपुर व जैसलमेर के रामदेवरा पहुंचते हैं। इसके अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से भी बड़ी तादाद में जातरू मंदिर के दर्शन करने आते हैं।

दुर्घटनाओं व वारदातों का खतरा

जिले में जातरुओं की आवाजाही बढऩे के साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं के साथ-साथ चोरी व लूटपाट की वारदातें होने का भी खतरा बढ़ जाता है। मेलावधि के दौरान अपराध का ग्राफ ऊंचा हो जाता है। वहीं, हादसे भी बढ़ते हैं। इनकी रोकथाम के लिए पुलिस ने पहले से प्रयास शुरू किए हैं। वाहनों की रफ्तार पर कम करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।