19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कमिश्नरेट : चारों डीसीपी बदले, पुराने अफसरों पर फिर भरोसा

- आइपीएस राजन दुष्यंत डीसीपी पश्चिम, भुवन भूषण यादव डीसीपी पूर्व, मोनिका सेन डीसीपी यातायात, शरद चौधरी डीसीपी मुख्यालय व सागर एसी फलोदी लगाए

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस कमिश्नरेट : चारों डीसीपी बदले, पुराने अफसरों पर फिर भरोसा

पुलिस कमिश्नरेट : चारों डीसीपी बदले, पुराने अफसरों पर फिर भरोसा

जोधपुर।
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर 65 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में चारों डीसीपी बदल दिए गए। इनमें से तीन अधिकारी पहले भी जोधपुर में पदस्थापित रहे हैं। वहीं, फलोदी पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं।
आदेश के तहत आइपीएस अधिकारी राजन दुष्यंत को डीसीपी (पश्चिम), भुवन भूषण यादव को डीसीपी (पूर्व), मोनिका सेन डीसीपी (यातायात) और शद चौधरी को डीसीपी (मुख्यालय) लगाया गया है। वहीं, आइपीएस सागर को सांचौर से एसपी फलोदी का जिम्मा सौंपा गया है। मूलत: अजमेर निवासी आइपीएस अधिकारी राजन दुष्यंत 19 जनवरी 2018 से 9 जनवरी 2019 तक एसपी जोधपुर (ग्रामीण) रह चुके हैं। वहीं, आइपीएस अधिकारी भुवन भूषण यादव 11 जून 2021 से जून 2022 तक डीसीपी (पूर्व) ही रहे थे और अब एक बार फिर उसी पद पर लगाए गए हैं।
आइपीएस अधिकारी मोनिका सेन 23 जुलाई 2017 से 6 जुलाई 2017 तक डीसीपी (पश्चिम) रही थी। 4 जनवरी 2021 को उन्हें डीसीपी (अपराध) जोधपुर लगाया गया था, लेकिन उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया था।
वर्तमान में डीसीपी (पश्चिम) गौरव यादव को एसपी गंगानगर, डीसीपी (पूर्व) डॉ अमृता दुहन को एसपी कोटा (शहर), डीसीपी (यातायात) राजेश कुमार कांवट को एसपी शाहपुरा और डीसीपी (मुख्यालय) रमेश मौर्य को एसपी अनूपगढ़ लगाया गया है।