जोधपुर।
राजस्थान पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को दईजर स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिसकर्मियों के साथ ही बच्चों ने भाग लेकर सभी का मन मोह लिया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में अनेक प्रतियोगिताएं व प्रस्तुतियां दी गईं। म्युजिक चेयर में सुधांशु प्रथम, प्रदीप सोलंकी द्वितीय व प्रियंका तृतीय रहीं। रंगोली में मधु व सुनीता प्रथम, फूली व गीता द्वितीय और नरेश व मोहिनी तृतीय रहे।मेहंदी प्रतियोगिता में महिला कांस्टेबल एवन प्रथम, शर्मिला द्वितीय व कौशल्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुलिसकर्मियों की नन्हीं बालिकाओं ने नृत्व य नाटक की प्रस्तुतियां दी। वहीं, कई पुलिसकर्मियों ने सुरों का जादू बिखेरा और अनेक ने नृत्य की प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। शिक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा, खेलकूद आदि में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।