जोधपुर।
रामनवमी और उसके उपलक्ष्य में निकलने वाली शोभायात्रा के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील व अति-संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। रामनवमी पर कमिश्नरेट के दोनों जिलों में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस ने बुधवार को भीतरी शहर में रूट मार्च भी किया।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि रामनवमी पर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी बंदोबस्त किए गए हैं। 437 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सूरसागर के व्यापारियों का मोहल्ला, राजाराम सर्कल, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर और जालोरी गेट सर्कल पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा। सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी हर गतिविधि पर नजर रखने का प्रयास कर रहे हैं। थाना क्षेत्रों से निकलने वाली झांकी की शुरूआत से झांकियों के विसर्जन व घर पहुंचने तक सुरक्षा घेरे में रहेगी।
ड्रॉन से नजर, हर गतिविधि की होगी वीडियोग्राफी
पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन ने बताया कि शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने के लिए छह सौ पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। सादे वस्त्र में पुलिसकर्मी व महिला शक्ति टीम भी तैनात रहेगी। शोभायात्रा से जुड़े पदाधिकारियों व आमजन की मीटिंग लेकर आपसी सौहार्द्र से रामनवमी मनाने की अपील की गई है। ड्रॉन से लगातार नजर रखी जाएगी। वहीं, पूरी शोभायात्रा की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। हर झांकी पर पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। सोशल मीडिया की हर हरकत पर गोपनीय नजर रखी जा रही है।