
तस्करी के वांछित आरोपी के बंगले में पुलिस की दबिश, हाथ से निकला
जोधपुर.
चित्तौडग़ढ़ के मंगलवाड़ थाने में जब्त 43 क्विंटल डोडा पोस्त तस्करी के मामले में फरार सफेद पॉश आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार को रातानाडा थानान्तर्गत एयरफोर्स क्षेत्र के शिवशक्ति नगर में बंगले में दबिश दी, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ सका।
सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) दरजाराम बोस ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ जिले में मंगलवाड़ थाने में गत दिनों ४३ किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया था। मूलत: जिले के लोहावट थाना क्षेत्र हाल एयरफोर्स के शिवशक्ति नगर निवासी भागीरथ जाणी वांछित है। चित्तौडग़ढ़ पुलिस को भागीरथ जाणी के शिवशक्ति नगर स्थित अपने बंगले में होने की सूचना मिली। इस पर रातानाडा थाना पुलिस और जोधपुर की विशेष टीम ने आरएसी के भारी-भरकम लवाजमे के साथ दोपहर में बंगले पर दबिश दी। पुलिस ने पूरे मकान की तलाशी ली, लेकिन भागीरथ जाणी पकड़ में नहीं आ पाया। एेसे में पुलिस खाली हाथ लौट आई। उसके खिलाफ मंगलवाड़ के अतिरिक्त देचू, मांगलियावास, शम्भुपरा थाने में एनडीपीएस एक्ट, आम्र्स एक्ट व जानलेवा हमले के मामले दर्ज हैं।
जोधपुर में सप्लाई के लिए मंगाया था ४३ क्विंटल डोडा
भागीरथ जाणी ने गत दिनों चित्तौडग़ढ़ से जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई के लिए ४३ क्विंटल डोडा पोस्त मंगाया था, लेकिन राज्य की सीआइडी ने चित्तौडग़ढ़ के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में डोडा पोस्त की खेप जब्त कर ली थी। जांच में यह खेप भागीरथ जाणी की होने की पुष्टि हुई थी। तब से वह फरार है।
Published on:
07 Oct 2021 02:03 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
