26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

सुबह 4 बजे पुलिस घर पहुंची तो छतों से भागे वांछित

- फरार, वांछित व वारंटियों की धरपकड़ के लिए छापे, दो सौ गिरफ्तार, 18.30 लाख रुपए जब्त

Google source verification

जोधपुर।
समय सुबह 4 बजे। लोग घरों में चैन की नींद सो रहे थे। तभी मकानों की घंटियां बजीं, दरवाजे खटखटाने लगे। घरवाले बाहर आए तो पुलिस लवाजमा देख चौंक गए। मकानों में मौजूद कुछ वांछित छतों से कूदकर भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस कमिश्नरेट की पूर्व व पश्चिम की पुलिस ने शनिवार सुबह चार बजे एक हजार मकानों पर दबिशें देकर करीब दो सौ जनों को गिरफ्तार किया। एक वांछित फरार हो गया, लेकिन घर से 18.30 लाख रुपए जब्त किए गए।
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर फरार, वांछित और वारंटियों की धरपकड़ के लिए खास अभियान चल रहा है। ऑपरेशन अरूणोदय के तहत विशेष योजना बनाई गई। 70 टीमों का गठन कर सुबह चार बजे वांछितों के एक हजार मकानों पर छपे मारे गए। दो सौ से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 74 स्थाई वारंटी हैं। 94 वारंटी भी पकड़े गए हैं।
घर से भागे तो पीछा कर पकड़ा
पुलिस सुबह अंधेरे में वांछितों के ठिकानों पर पहुंची तो मकान अंदर से बंद थे। मुख्य दरवाजों पर ताले भी लगे थे। घंटी बजाने या आवाज लगाने पर भी कुछ देर दरवाजे नहीं खोले तो पुलिस के कुछ जवान दीवार फांदकर अंदर पहुंच गए। पुलिस को देख वांछित छतों से भागने भी लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ा। वहीं, आस-पड़ोस के मकान भी चेक किए गए।
100 गिरफ्तार, 18 लाख रुपए जब्त
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि पश्चिमी जिले में तीस टीमें गठित कर वांछितों के पांच सौ से अधिक मकानों पर छापे मारे गए। 46 स्थाई वारंटी, 40 गिरफ्तार वारंटी, 8 जनों को शांति भंग करने में, 3 जनों को सीआरपीसी की धारा 110 में गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब के दो और मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले दर्ज किए गए। वांछित घेवरराम बिश्नोई के घर दबिश दी गई, लेकिन वो फरार हो गया। घर की तलाशी में 18 लाख तीस हजार रुपए जब्त किए गए।
46 टीमों ने 364 जगह छापे मारे, 70 गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि विशेष ऑपरेशन के तहत 46 टीमों का गठन कर 364 घरों में छापे मारे गए। 35-35 स्थाई व गिरफ्तार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। वृत्त मंडोर में 70 जगह दबिश देकर 31, वृत्त पूर्व में 148 जगह दबिश देकर 19 और वृत्त केन्द्रीय में 148 जगह दबिश देकर 30 जनों को गिरफ्तार किया गया। मण्डोर थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के आरोपी रिंकू उर्फ शिव और आबकारी अधिनियम में वांछित सतीश को भी गिरफ्तार किया गया।