17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : चुनाव के लिए पुलिस तैयार, कानून-व्यवस्था नियंत्रण में : एडीजी श्रीवास्तव

- एडीजी ने ली कमिश्नरेट और रे॑ज के पुलिस अधिकारियों की बैठक

2 min read
Google source verification
VIDEO : चुनाव के लिए पुलिस तैयार, कानून-व्यवस्था नियंत्रण में : एडीजी श्रीवास्तव

VIDEO : चुनाव के लिए पुलिस तैयार, कानून-व्यवस्था नियंत्रण में : एडीजी श्रीवास्तव

जोधपुर।
राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एण्ड ऑर्डर) आनंद कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि विधानसभा चुनाव करवाने के लिए राज्य की पुलिस पूरी तरह तैयार है। पूरे राज्य में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। चुनाव को लेकर यदि कोई अपराधी व अन्य व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगाड़ते का प्रयास करेंगे तो उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर व जोधपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेने के बाद बुधवार को एडीजी आनंद कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बातचीत में यह भरोसा जताया। (ADG Anand Srivastava)
उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर व रेंज के सभी जिलों की तैयारियों के साथ ही कानून व्यवस्था के बारे में समीक्षा की गई। चुनावी गतिविधियों व कानून व्यवस्था को यदि कोई बाधित करने वाला है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी।
आवश्यकता होने पर पैरा मिलिट्री फोर्स काम में लेंगे
एडीजी श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट व रेंज के सभी जिलों के अधिकारियों से कानून व्यवस्था के साथ ही चुनाव के बारे में भी चर्चा की गई। संवेदनशील व वलनरेबल मतदान केन्द्रों की जानकारी ली गई। मतदान को प्रभावित करने वालों बदमाशों के खिलाफ और अधिक कार्रवाई होगी। आवश्यकता होने पर मतदान के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स, आरएसी व अन्य एजेंसियों की मदद ली जाएगी।
डेढ़ साल में सड़कों पर दिखेंगे ढाई हजार पुलिस वाहन
एडीजी ने कहा कि हाल ही में डायल 112 वाहन पुलिस को मिले हैं। पहले चरण में चार सौ वाहन मिले हैं। जो सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस व अन्य सुविधाओं से लैस हैं। कुल तीन चरण में पांच सौ से अधिक वाहन मिलेंगे। एक या डेढ़ साल में राज्य की सड़कों पर ढाई हजार गाडि़यां नजर आएंगी। जो राउण्ड द क्लॉक तैनात रहेंगी। कोई भी घटना या अपराध होने की सूचना मिलते ही सबसे पहले मौके पर पहुंचेगी।
शराब व ड्रग तस्करों पर नकेल के प्रयास
एडीजी ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए शराब व मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। तस्करों की पूरी चेन ट्रेस की जा रही है। हाल ही में पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जिले में शराब से भरे ट्रक पकड़ने के मामले में अंतिम कड़ी तक पकड़ी गई थी।