29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर क्राइम फाइल : लॉरेंस से राज उगलवाने में नए हथकंडे अपना रही पुलिस, जिंदा कारतूस और रिवॉल्वर के साथ युवक गिरफ्तार

युवक ने पूछताछ में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमने की बात कही।

3 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Chen Raj

Jan 16, 2018

gangster Lawrence Bishnoi, Lawrence Bishnoi in Jodhpur, police remand, young man arrested with revolver, gas cylinder theft in jodhpur, stone pelting in Jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur news

gangster Lawrence Bishnoi, Lawrence Bishnoi in Jodhpur, police remand, young man arrested with revolver, gas cylinder theft in jodhpur, stone pelting in Jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur news

लॉरेंस से खोद-खोद कर सवाल पूछ रही पुलिस

जोधपुर . रंगदारी के लिए शहरवासियों में फायरिंग का खौफ पैदा करने और मोबाइल व्यवसायी वासुदेव इसरानी की हत्या के मामले में आरोपी लॉरेंस विश्नोई का रिमाण्ड बढ़ाया गया है। पुलिस उससे अपने नेटवर्क के बारे में राज उगलवाने में जुटी हुई है। इससे पहले अब तक लॉरेंस जेल से अपने गुर्गों से बात करना कुबूल कर चुका है। सरदारपुरा थानाधिकारी भूपेंद्रसिंह के अनुसार प्रकरण में पंजाब के फाजिल्का में दुतारावाली निवासी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर सोमवार को फिर से न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसका रिमाण्ड दो दिन के लिए बढ़ाया गया है। पुलिस अब यह पता कर रही है कि उसके सम्पर्क में और कौनसे गुर्गे रहे। एक अन्य आरोपी हरेंद्र पहले से रिमाण्ड पर है। गौरतलब है कि १७ सितम्बर की रात सरदारपुरा सी रोड पर वासुदेव की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अब तक लॉरेंस सहित १८ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक १७ आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है।

--------

केबिन से सिलेंडर चोरी

पुलिस की प्रभावी गश्त नहीं होने का फायदा उठा कर चोरों ने बासनी आठ नंबर गली में वैल्डिंग का कार्य करने वाले मिस्त्री के केबिन से ऑक्सीजन सिलेण्डर चुरा लिया। केबिन संचालक मदनसिंह ने बताया कि वो कुड़ी के सेक्टर ८ में रहते हैं। वे रविवार शाम को केबिन बंद कर के अपने घर गए। सुबह आसपास के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि उनका केबिन खुला पड़ा है। जब वो मौके पर पहुंचे तो केबिन में वैल्डिंग करवाने के लिए रखा आक्सीजन सिलेंडर गायब था। घटना के बाद पीडि़त बासनी थाने में मामला दर्ज करवाने गया, जहां पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज किया।

-------

रिवॉल्वर व तीन कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार


चौहाबो थाना पुलिस ने सेक्टर १६ स्थित रावण का चबूतरा के पास सोमवार को एक युवक को रिवॉल्वर व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। युवक ने पूछताछ में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमने की बात कही। चौहाबो पुलिस थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि युवक अवैध हथियार के साथ किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है। थाने से टीम भेज कर हुलिए के आधार पर पांचवीं रोड ईदगाह के पास जाकिर हुसैन कॉलोनी गली नंबर-२ निवासी २२ मोहम्मद आदिल पुत्र अब्दुल रहीम की तलाशी ली। उसके कब्जे से रिवॉल्वर व तीन जिंदा कारतूस मिले। इस पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

---------

राशन डीलर व महिलाओं में हाथापाई, थाने पर पथराव


प्रताप नगर क्षेत्र में राशन डीलर की ओर से गेहूं वितरण के दौरान रात होने पर दुकान बंद करने से वहां कतार में खड़ी महिलाएं डीलर से उलझ गई। दोनों में हाथापाई हो गई। मामला बढ़ गया। दोनों पक्ष थाने पहुंचे। इस बीच कुछ लोगों ने प्रताप नगर थाने पर पथराव किया। पुलिस ने हालात काबू किए। देर रात तक दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस समझाइश के प्रयास में जुटी हुई थी। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रताप नगर में देवेन्द्र शर्मा की राशन की दुकान संचालित करता है। सोमवार शाम को वह सरकारी गेहूं का वितरण कर रहा था। इस दौरान अंधेरा पडऩे पर उसने गेहूं का वितरण रोक दिया और मंगलवार को फिर से वितरण शुरू करने की बात कहते हुए दुकान बंद कर दी। इससे कतार में खड़ी कई महिलाएं व लोग भड़क गए। दोनों में कहासुनी के साथ हाथापाई हो गई। मामला थाने पहुंंच गया। इस दौरान कुछ लोगों ने राशन डीलर घर में पहुंच गए और वहां परिवारजनों से मारपीट की। इस दौरान फिर दोनों पक्ष थाने पहुंचे। इस बीच कुछ लोगों ने थाने पर पथराव कर दिया। पुलिस ने उनको खदेड़ा। देर रात तक वार्ता जारी थी। पुलिस समझाइश का प्रयास कर रही थी।