जोधपुर. पुलिस ने शहर की पॉश कॉलोनी कमला नेहरू नगर में करीब दस दिन पहले घर में लूट के उद्देश्य से घुसे हथियारबंद बदमाशों की वारदात का खुलासा करके पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पांचों आदतन लुटेरे हैं। उन्होंने चैन लूट, फायरिंग और चोरी की अन्य वारदातें कबूल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध लोडेड पिस्तौल और कुल नौ कारतूस बरामद किए हैं।
कमला नेहरू नगर सी-93 स्थित भवनेश जांगिड़ पुत्र स्वर्गीय भंवरलाल जांगिड़ के घर में 29 अगस्त की रात 9:15 बजे चार हथियारबंद नकाबपोश युवक घुसे। दो ने मुंह पर नकाब पहन रखा थाजबकि दो ने हेलमेट से मुंह छिपा रखा था। चारों के हाथ में पिस्तौल थी। उन्होंने घर के सदस्यों को धमकाकर माल देने की चेतावनी दी लेकिन घर में सीसीटीवी कैमरे होने और घर में अधिक लोग होने की वजह से बदमाशों की लूट का प्रयास असफल रहा और चारों उलटे पैर भागे। दरअसल चारों आरोपियों ने यहां मकान में लूट से पहले रेकी की थी। रैकी के दरमियान बदमाशों ने पाया कि रात नौ बजे के आसपास इस घर में केवल एक वृद्धा रहती है जिससे लूट की वारदात को अंजाम देना आसान रहेगा लेकिन लुटेरों की चाल कामयाब नहीं रही। वारदात के दिन घर में और भी कई लोग मौजूद थे। साथ ही महिलाओं द्वारा विरोध और सीसीटीवी कैमरे लगे होने से लूटेरों को उलटे पांव भागना पड़ा।
19 पुलिसकर्मियों की दो टीम ने पकड़ा
पुलिस ने मामले में प्रताप नगर थाना अधिकारी भुटाराम के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम गठित की थी। टीम में 19 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए। करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी सहयोग और आसूचना तंत्र के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
ये पकड़े गए
एडीसीपी चंचल मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी कापरड़ा विष्णु की ढाणी निवासी राहुल सियाग (20) पुत्र श्यामलाल बिश्नोई, बाड़मेर गडरा रोड निवासी हाल तनावाडा स्थित श्रीराम आर्ट फैक्ट्री के पास रहने वाले कानाराम (20) पुत्र बिजाराम मेघवाल, पीपाड़ निवासी हाल भदवासिया मदेरणा कॉलोनी रहने वाले अशोक (40) पुत्र बरसिंगराम बिश्नोई, मूलत लाडनूं निवासी हाल चूरू के बिदासर रहने वाले आदित्य शर्मा (19) पुत्र अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया। इसके अलावा डांगियावास जालेली फौजदार निवासी सुभाष पुत्र पुनाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। सुभाष इन चारों को लूट की वारदात से पहले और बाद में उन्हें न केवल आसरा उपलब्ध करवाता वरन हथियार भी देता था।