
पुलिस ने संदिग्ध गिरोह के सीसीटीवी फुटेज किए वायरल
फलोदी/जोधपुर. करीब 25 दिनों से शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला चोर गिरोह पुलिस की नजर में तो आ गया है, लेकिन इस गिरोह की पहचान नहीं हो पा रही है।
पिछले कई दिनों से की जा रही मशक्कत के बावजूद पहचान नहीं होने पर अब पुलिस ने एक वारदात स्थल से सीसीटीवी फुटेज जुटाकर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है तथा शहरवासियों से बाइक चोर गिरोह की पहचान में सहयोग की अपील की गई है।
ये हुई हैं वारदातें
शहर में बाइक चोरी की घटनाएं फरवरी से लगातार हो रही है। 21 फरवरी के बाद 10 मार्च, 25 मार्च, 7 अप्रेल, 18 मई, 19 मई, 20 मई, 22 मई, 29 मई, 30 मई व 4 जून को अलग-अलग जगहों से चोरों ने बाइक पार कर दी। पुलिस ने मई व जून में चोरी की अधिकांश वारदातों मेंं इस गिरोह के लिप्त होने की संभावना जताई है।
यूं बाइक करते हैं पार
पुलिस द्वारा जारी किए गए सीसीटीवी फुटेज में गिरोह द्वारा घटनास्थल की पहले रैकी करने के बाद में एक सदस्य वहां पहुंचता है तथा वहां कुछ समय बैठकर कॉल करता है। उसी समय दो अन्य युवक भी वहां पहुंचते हैं तथा कुछ समय बाद दो युवक वहां से रवाना हो जाते हैं तथा एक युवक अपने मुंह पर सफेद कपड़ा बांधकर चंद सैकण्ड में बाइक को पार कर देता है।
इस वीडियो में एेसा लगता है जैसे युवक स्वयं की बाइक ले जा रहा है, न कि बाइक चोरी कर रहा है। क्योंकि बाइक चोरी करने में उसे किसी भी प्रकार की असुविधा या मेहनत नहीं करनी पड़ी।
इन्होंने कहा
शहर में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है तथा एक वारदात के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध दिखे है। उनकी पहचान के लिए फुटेज वायरल कर आमजन से सहयोग की अपील की गई है। संभावना है कि हाल ही में हुई अधिकांश बाइक चोरी की वारदातों को इस गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है।
मदनसिंह चौहान, पुलिस निरीक्षक, फलोदी।
Published on:
09 Jun 2018 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
