जोधपुर।
पुलिस कमिश्नरेट (Police commissionerate) के पूर्वी जिले में चल रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता (Police volleyball championship) का फाइनल रविवार को सर्कल सेन्ट्रल व पूर्व की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने शनिवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीत लिए।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान पुलिस अधिकारी व जवानों को शारीरिक व मानसिक चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से 17 नवम्बर को पूर्वी जिले की पुलिस के लिए वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू की गई थी। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सर्कल मण्डोर व पूर्व की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें सर्कल पूर्व की टीम विजयी रही। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल सर्कल सेन्ट्रल व डीसीपी पूर्व कार्यालय की टीमों में हुआ। सर्कल सेन्ट्रल की टीम ने अपना मेच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। पुलिस लाइन मैदान में रविवार को सर्कल पूर्व व सेन्ट्रल के बीच फाइनल होगा। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ मुख्य अतिथि होंगे।