
Weather: मौसम विभाग का अलर्ट, दो दिन 35 किलोमीटर रफ्तार से सतही गर्म हवाएं चलने की आशंका
जोधपुर. पाकिस्तान और ईरान के ऊपर से होकर आ रही गर्म हवाओं ने मंगलवार से मारवाड़ की धरती को गर्म करना शुरू कर दिया। अधिकांश जगहों पर तापमान 43 डिग्री को पार कर गया। बाड़मेर में पारा 45.1 डिग्री मापा गया। जैसलमेर और जालोर भी 44 डिग्री से ऊपर तपते रहे। आसमां से बरस रही गर्मी ने लोगों का हलकान कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन और तेज गर्मी पड़ेगी। कुछ स्थानों पर तापमान 47 डिग्री को पार कर सकता है। जोधपुर संभाग सहित अन्य स्थानों पर 28 व 29 अप्रेल को तेज सतही गर्म धूल भरी हवाएं यानी भीषण लू चलने की आशंका है। इस दौरान हवाओं की गति 35 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टा पहुंच सकती है। इन हवाओं के लगातार चपेट में आने वालों के लिए हीट स्ट्रोक का खतरा रहेगा। दोपहर में लोगों को जरुरत होने पर ही घर-दफ्तर से निकलने की सलाह दी गई है। खुले आसमां के नीचे जाने से बचने के लिए कहा गया है।
सुबह 8 बजे से ही गर्मी
सूर्यनगरी में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह करीब छह बजे सूर्योदय होने से दो घण्टे बाद ही सुबह आठ बजे तक शहर तपने लग गया। धूप में अत्यधिक गर्मी और निर्जलीकरण महसूस हो रहा था। सुबह दस बजे बगैर कूलर व एसी के बैठना मुश्किल हो गया। मौसम अत्यधिक गर्म होने से दोपहर में पारा 43.2 डिग्री पर पहुंचा। तेज गर्मी के कारण दोपहर में सडक़ों पर ट्रेफिक कम रहा। गर्मी के कारण ट्रेफिक लाइट पर भी रुकना मुश्किल हो रहा था। शाम ढलने के बाद भी गर्म हवाएं तन को बेधती रही।
धूल भरी हवाओं से बेहाल हुए लोग
दोपहर बाद धूल भरी हवा भी चली। ग्रामीण क्षेत्र में तेज गर्म धूल भरी हवाओं का अत्यधिक असर होने क्षेत्रवासी बेहाल हो गया। गर्म हवाओं के थपेड़े किसी भट्टी के पास में खड़े होने का अहसास करा रहे थे। फलोदी में रात का तापमान 28.4 और दिन 43.6 डिग्री मापा गया।
मारवाड़ में कहां-कितना तापमान
शहर ---- रात का पार- दिन का पारा
जोधपुर ---- 27.7 ---- 43.2
जैसलमेर---- 26.4 ---- 44.4
बाड़मेर ---- 28.4 ---- 45.1
फलोदी ---- 28.4 ---- 43.6
नागौर ---- 27.3 ---- 43.3
जालोर ---- 25.9 ---- 44.3
सिराही ---- 27.4 ---- 42.8
Published on:
26 Apr 2022 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
