
घरवाले अवकाश पर हैं!
जोधपुर. अब तक आपने दफ्तर से लोगों को अवकाश लेकर घर जाने के बारे में सुना होगा लेकिन यदि कोई घर से ही अवकाश लेना चाहे तो? यह कारनामा डाक विभाग के बीकानेर डाक मण्डल के एक डाकिए ने किया है, जिसने जोधपुर से बीकानेर घर के पते पर भेजी गई रजिस्टर्ड डाक को इस रिमार्क के साथ लौटा दिया कि प्राप्तकत्र्ता अवकाश पर है। संभवत: डाकिए ने जानबूझकर डाक डिलवर्ड नहीं की। इस बात की शिकायत जोधपुर डाक मण्डल को मिलने पर उसने बीकानेर डाक मण्डल से जांच करने को कहा है।
जोधपुर के अधिवक्ता बीआर भण्डारी ने बीकानेर मॉडर्न बाजार स्थित अलख सागर केशर निवास में रहने वाले सोहन सिंह राठौड़ को रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजा था। यह डाक कुछ दिन बाद लौटकर फिर से भण्डारी के पास आ गई। कानूनी नोटिस की डिलिवरी नहीं होने से भण्डार को नुकसान हुआ लेकिन जब उन्होंने डाक पर रिमार्क पढ़ा तो वे दंग रह गए। डाकिए को इस बात की जानकारी नहीं थी कि केशर निवास किसी के घर का पता है न की दफ्तर का।
घर के पते पर ऐसा रिमार्क गलत
जोधपुर डाक मण्डल को शिकायत प्राप्त होने पर यहां के अधिकारी-कर्मचारी भी हैरान है। यहां से बीकानेर डाक मण्डल के अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले की जांच करने को कहा गया है। पत्र में लिखा गया है कि रजिस्टर्ड डाक गलत रिमार्क के साथ वापस लौटाई गई है। घर के पते पर ऐसा रिमार्क पूर्णतया गलत है।
डाकिए के विरुद्ध होगी कार्रवाई
अगर घर के पते पर ऐसा रिमार्क लिखा गया है तो संबंधित डाकिए के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मैं इस मामले को देखता हूं।
एसडी शेख, प्रवर अधीक्षक, जोधपुर डाक मण्डल
Published on:
07 Jan 2019 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
