26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्टमार्टम में खुलासा : मासूम से दो साल से कर रहा था बलात्कार

- दो भाई बहन की हत्या करने के मामले में सनसनीखेज खुलासा

2 min read
Google source verification
rape & blackmailing

नाबालिग से बलात्कार

जोधपुर.

साझेदारी में फैक्ट्री लगाने के बाद अलग होने वाले व्यक्ति के मासूम पुत्र व पुत्री की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्या का आरोपी वृद्ध पिछले दो साल से मासूम बालिका से बलात्कार कर रहा था। उसने पिछले माह हत्या से पहले भी उसके साथ बलात्कार किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार करने के खुलासे के बाद जेल से दोबारा गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने भी बेहिचक यह स्वीकारोक्ति की।

गौरतलब है कि गत 26 जनवरी को मकान के बंद कमरे में रस्सी के फंदे पर 13 वर्षीय बालिका व 11 वर्षीय भाई के शव मिले थे। 24 जनवरी को दोनों भाई बहन फैक्ट्री में कमरे से स्कूल जाने के लिए निकले थे तब आरोपी वृद्ध ने उनका अपहरण कर लिया था। उसने दोनों को स्कूल छोड़ने के बारे में परिजन को फोन कर सूचित किया था, लेकिन वह दोनों को अपने किराए के मकान में ले गया था। फिर फंदे पर लटकाकर इनकी हत्या कर दी थी। आरोपी ने बालिका से बलात्कार भी किया था।

साथ रहने के दौरान बलात्कार व देह शोषण

मूलत: फलोदी हाल जोधपुर निवासी वृद्ध एक फैक्ट्री में मुनीम था और वहीं रहता था। एक श्रमिक भी अपनी पत्नी व दोनों बच्चों के साथ रहता था। साथ रहने के दौरान दो साल पहले वृद्ध ने बालिका से बलात्कार किया था। इसके बाद से वह उसका देह शोषण करने लग गया था। एक साल पहले वृद्ध व पीडि़ता के पिता ने किराए का मकान लेकर साझेदारी में फैक्ट्री शुरू की थी। उसी में दोनों रहते भी थे। रुपए न मिलने पर मृतका के पिता ने साझेदारी तोड़ ली थी। वह फिर से पहले वाली फैक्ट्री में रहना शुरू कर दिया था। उससे बदला लेने के लिए वृद्ध ने उसके दोनों बच्चों की हत्या कर दी थी।

पहले छिपाई, दुबारा गिरफ्तार करने पर कबूला

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड लिया था, लेकिन उसने बलात्कार की बात छिपा ली थी। कुछ दिन पहले मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई थी। जिसमें बालिका से बलात्कार करने का भी उल्लेख था। इससे पुलिस हतप्रभ रह गई। इस पहलू पर पूछताछ के लिए आरोपी वृद्ध मुकुन्द थानवी उर्फ श्यामसिंह भाटी को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से दोबारा गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने बेहिचक बालिका से बलात्कार करना कबूल लिया। उसने स्वीकारा कि पिछले दो साल से वह बलात्कार कर रहा था।

रिश्तेदार को भगा ले गया था, तब बेदखल किया

आरोपी शुरू से ही आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है। वह पड़ोस में चोरी करते पकड़ा जा चुका है। साथ ही शादीशुदा रिश्तेदार को भी भगाकर जोधपुर लाया था। इसके बाद परिजन ने उसे परिवार व सम्पत्ति से बेदखल कर दिया था।