14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस युवा ने लिया जोधपुर के मेहरानगढ़ का 24 हजार मेगापिक्सल का फोटो, ये बात है खास

यह फोटो 50 मेगापिक्सल के 351 अलग-अलग फोटो को जोड़कर बनाया गया है

2 min read
Google source verification
photographes of mehrangarh fort

young photographer, mehrangarh fort, mehrangarh fort of jodhpur, tourist destination in jodhpur : mehrangarh fort, jodhpur news

जोधपुर . इंदौर के २८ वर्षीय प्रांशु दुबे देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपना वक्त ही नहीं, खुद की कमाई भी लगा रहे हैं। हाल ही उनका लिया जोधपुर का फोटो पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह फोटो 24 हजार मेगापिक्सल का है। यह फोटो 50 मेगापिक्सल के 351 अलग-अलग फोटो को जोड़कर बनाया गया है। इस फोटो को ज़ूम करके देखें, तो शहर की छोटी से छोटी जगह तक दिखा देगा। इस फोटो को प्रांशु की वेबसाइट पर तीन-चार दिन में 4 लाख से अधिक लोगों ने देखा और सराहा है।


पत्रिका से बातचीत में प्रांशु ने बताया कि 2011 में उनके दिमाग में पेरिस शहर की इमेज देखने के बाद यह विचार आया। शहर के किसी भी कोने में ज़ूम करके देखने और चीज ढूंढना खेल जैसा था। प्रांशु उस समय अहमदाबाद में अध्ययनरत थे। यह प्रयोग करने के लिए सबसे सुंदर जगह थी उदयपुर। ऊंचाई वाले स्थान और अच्छे मौसम वाले दिन की तलाश में करीब 1 साल में 6 बार उदयपुर गए। एक दिन मौसम ने साथ दिया और करनी माता मंदिर से गीगापिक्सल इमेज कैप्चर किया। उस फोटो का रिजोल्युशन 16 गिगापिक्सल अर्थात् 16 हजार मेगापिक्सल था। इस पर प्रांशु से खुद की बचत से करीब तीन लाख रुपए खर्च किए।

अगला शहर जयपुर

प्रांशु की कोशिश थी की ऐसे और प्रयोग के लिए आर्थिक मदद करे। सरकार से तो मदद नहीं मिली पर जनता ने इतना सराहा कि मेहनत सफ ल हो गई। बकोल प्रांशु, सरकार से सहयोग मिले न मिले, मैं ऐसे नए प्रयोग देशहित में करता रहूंगा। करीब दो साल के अंतराल के बाद जोधपुर में शूटिंग की। अब अगला शहर जयपुर होगा।

इंटरनेट की मदद

प्रांशु ने इस तकनीक के लिए इंटरनेट पर विदेशी फोटोग्राफ रों से संपर्क किया। अमरीका से रोबोटिक कैमरा ट्राइपॉड मंगवाया। अच्छी क्षमता वाला कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर खरीदे। फोटो शूट के अनुभव साझा करते हुए प्रांशु ने बताया कि सही मौसम का चुनाव और सही जगह का चुनाव चुनौती रही। वे युवाओं से कहना चाहते हैं कि जो भी क्रिएटिविटी मन में आए उसे करके देखना चाहिए।

सुंदरता होगी ऑनलाइन

देश की सुंदरता को ऑनलाइन ला देंगे प्रांशु चाहते हैं कि हर शहर-जिले का वीडियो बनाने की अनुमति मिल जाए, तो पूरे देश की सुंदरता को ऑनलाइन एक जगह पर ला देंगे। इसके लिए वह खुद खर्च उठाने को तैयार है। प्रांश ने बताया कि जोधपुर में शूटिंग के दौरान मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट से सहयोग मिला। रात को मेहरानगढ़ से जोधपुर शहर का नजारा देखना अविस्मरणीय रहा।