19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंतजार में ही बीत गया पूरा साल, क्या नए सत्र में मिलेगा प्रवेश ?

महेश कुमार सोनीफलोदी. जब प्रदेश के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाएं शुरू होने की कवायद शुरू हुई, तो लोगों को अपने बच्चों के प्रवेश की उम्मीद जगी थी।

2 min read
Google source verification
फलोदी मॉडल स्कूल

फलोदी मॉडल स्कूल

फरवरी 2019 में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने मॉडल स्कूलों में पहले से उपलब्ध भवन में इन कक्षाओं का संचालन व कक्षा वार सीटों का निर्धारण कर दिया था, लेकिन इसके बाद परिषद ने न तो इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी की और न ही सत्र 2019 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो पाई। एैसे में मॉडल स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिलाने के इच्छुक अभिभावक प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार ही करते रह गए और पूरा साल बीत गया।

अब नए सत्र में सरकार द्वारा पहल की जाए तो अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि प्रदेश के राजकीय मॉडल स्कूलों में पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओं के लिए भवन निर्माणाधीन है।

कब खत्म होगा इंतजार-

मॉडल स्कूल में बच्चों के प्रवेश के लिए अभिभावकों की काफी रूचि रहती है। सत्र 2019-20 से मॉडल स्कूल में पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओं की कवायद ने अभिभावकों को उम्मीदें बंधा दी है, लेकिन इस सत्र में मॉडल स्कूल में यह प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। जिससे अभिभावक निराश है। साथ ही कई अभिभावकों को तो इंतजार के बाद बच्चों का अन्य विद्यालयों में नामांकन करवाना पड़ा।

किया गया था कक्षा वार सीटों का निर्धारण-

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने प्रदेश के मॉडल स्कूलों में कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी में 15-15 सीटें, प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम में 40-40 सीटें निर्धारित कर रखी है। परिषद ने मॉडल स्कूल परिसर में प्राथमिक ब्लॉक का भवन तैयार होने तक नर्सरी से कक्षा पांचवी की कक्षाओं का संचालन वर्तमान भवन में ही करवाने को लेकर मॉडल स्कूलों से उपलब्ध कक्षा-कक्षों की सूचनाएं मांगी थी।

बन रहे है प्राइमरी ब्लॉक के भवन -

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल फलोदी के परिसर में 75.58 लाख की लागत से प्राइमरी ब्लॉक के भवन का निर्माण हो रहा है। यहां ५९१६.२५ वर्गफीट में एक मंजिला प्राइमरी ब्लॉक का निर्माण होगा। जिसमें प्रधानाचार्य कक्ष, रिसेप्शन, प्रशासनिक कक्ष, खेल मैदान के साथ मंच, शौचालय, ६ कक्षा-कक्ष बनेंगे। साथ ही प्रदेश के सभी 134 मॉडल स्कूलों में से अधिकांश में प्राइमरी ब्लॉक का निर्माण चल रहा है। (कासं)

नए सत्र से है उम्मीद -

प्रदेश में कुल 134 मॉडल स्कूल है। जिनमें से कुछ मॉडल स्कूलों में प्राइमरी ब्लॉक के भवन बन गए है तथा कुछ में शेष है। मार्च तक सभी स्कूल में प्राइमरी ब्लॉक तैयार हो जाएगा तथा नए सत्र से पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए व्यस्थाओं को लेकर उच्च स्तर पर निर्णय लिए जाएंगे। गत सत्र में विभाग द्वारा वर्तमान भवन में ही पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने का प्रयास किया गया था, लेकिन कई जगहों पर व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण एकरूपता बनाएं रखने के लिए एक साथ ही सभी स्कूलों में ये कक्षाएं शुरू करने की योजना है।

कृष्ण अवतार शर्मा, उप निदेशक, मॉडल स्कूल कंपोनेंट, जयपुर

----------


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग