
गर्भवती महिलाएं उम्मेद व एम्स अस्पताल में ऑन स्पॉट करवा सकती है वैक्सीनेशन
जोधपुर. स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कोविड वैक्सीनेशन की एक गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत अब गर्भवती महिलाएं भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन करवा सकती है। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को कोविड का टीका लगाने के लिए उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसको लेकर जोधपुर शहर के उम्मेद अस्पताल एवं एम्स जोधपुर अस्पताल के प्रसव पूर्व जांच केंद्र यानी एएनसी क्लीनिक पर गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा प्रदान करते हुए उन्हें इन केंद्रों पर बिना ऑनलाइन पंजीकरण के ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनशन किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ कौशल दवे ने बताया कि गर्भवती महिलाएं बिना किसी भय के कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अपना कोविड टीकाकरण करवा सकती है। कोविड वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि जोधपुर शहर में गुरुवार से गर्भवती महिलाएं उम्मेद व एम्स अस्पताल स्थित एएनसी केंद्रों पर अपने साथ अपना ममता कार्ड अवश्य लेकर जाए और ऑन स्पॉट पंजीयन करवाकर अपना कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करवाए। गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधाए प्रदान करते हुए उन्हें प्रसव पूर्व जांच करवाने के लिए इन दोनों अस्पतालों में प्रतिदिन कोविड वैक्सीनेशन व्यवस्थाएं की गई है।
Published on:
21 Jul 2021 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
